महंत नरेंद्र गिरि को कल दी जाएगी भू-समाधि, बंद रहेंगे प्रयागराज के कक्षा एक से 12 तक के स्कूल
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को कल (22 सितम्बर) को भू-समाधि दी जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
बता दें कि अचानक आई महंत की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, तो वहीं सरकार को भी ये भरोसा नहीं हो रहा है कि वह आत्महत्या कर सकते हैं। इसके लिए एसआईटी का गठन कर जांच सौंप दी गई है। तो दूसरी ओर प्रयागराज जिला प्रशासन ने 22 सितम्बर को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। दरअसल 22 को पोस्टमार्टम के बाद उनको भू-समाधि दी जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके अनुयायियों की उपस्थिति होने के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। भू-समाधि से पहले महंत का संगम स्नान कराया जाएगा। इसके बाद नगर भ्रमण को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद हजारों साधू-संतों की उपस्थिति में उनको भू-समाधि दी जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को साधु और संतों ने बैठक में लिया गया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें-