Makar Sankranti Best Wishes: खिचड़ी के साथ…मिठास की फुहार…”, मकर संक्रांति पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को बधाई
Makar Sankranti Best Wishes: मकर संक्रांति को लेकर पूरे भारत में हर्षोल्लास दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर भी #मकरसंक्रांति (#MakarSankranti) जमकर वायरल हो रहा है और लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मकर संक्रांति की बधाई दे रहे हैं तो वहीं इस दिन को और भी खास बनाने के लिए खबर स्टिंग के पाठकों के लिए जाने-माने कवि जसप्रीत सिंह ने, एकदम नए शुभकामना संदेश लिखे हैं, जिसे आप अपने इनबॉक्स में शामिल कर सकते हैं।

“काले तिल के लड्डू खाकर,
खिचड़ी साथ में खाना तुम।
अचार पापड़ और दही स्वाद,
जिह्वा के स्वाद उठाना तुम।।
शुभकामनाएं पावन पर्व की,
प्रभु खुशियों से जीवन भर दे।
उड़ती पतंग है जैसे नभ में,
उन्नति के नये नये शिखर दे।।”
Happy Makar Sankranti

“पावन पर्व है मकर संक्रांति,
खिचड़ी- पोंगल भी कहते हैं।
सूर्य जाता है मकर राशि में,
माघी स्नान को करते हैं।।”
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देते हैं

“सूर्य देवता फल जो देते,
पाप पुण्य में बदल जाते हैं।
दोष मुक्ति होती ग्रहों की,
जीवन में नये रंग आते हैं।
ऐसे महा पर्व संक्रांति की,
बहुत बहुत बधाई हो।
सुख ही सुख हों जीवन में,
न दुखों की परछाईं हो।।”
Happy Makar Sankranti

“खिचड़ी के साथ, खट्टा मीठा आचार।
पापड़ तिल गुड़,मिठास की फुहार।।
रिश्तेदारों में दिखे, अपनत्व और प्यार।
बहुत बहुत मुबारक, खिचड़ी का त्योहार।।”
“सर्द ऋतु से, मिलेगी राहत।
उड़ रही पतंग दे रही आहट।।
रिश्ते नातों संग झूमो गाओ।
खिचड़ी की बधाई हो ,
मिल बांट खाओ।
Happy Makar Sankranti

“चावल के जैसे ही,
भविष्य हो तुम्हारा।
दाल मिले उसमें
जैसे सुखों की धारा।।
रिश्तें नाते हो ऐसे,
जैसे आलू टमाटर मसाले।।
पावन खिचड़ी पर्व लाये,
सभी के जीवन में उजाले।।”
Happy Makar Sankranti

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti: मकर संक्रांति के दिन इन 5 मंत्रों का करें जाप…सूर्य देव की बनी रहेगी कृपा; बढ़ेगी यश-कीर्ति
Makar Sankranti-2025: जानें क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति? राशि के अनुसार दान करें ये सब