March Grah Gochar 2024: मार्च के महीने में बड़े ग्रहों का गोचर…जानें किन राशियों पर कृपा करेंगी लक्ष्मी जी

February 23, 2024 by No Comments

Share News

March Grah Gochar 2024: मार्च महीने में बड़े ग्रह गोचर हो रहे हैं. आचार्यों का मानना है कि, इसका कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. ग्रहों के गोचर होने यानी बदलने से कई ग्रहों की युति भी होगी जिस कारण से कई तरह के शुभ योग भी बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मार्च महीने में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल राशि बदलेंगे और बुध और शनि ग्रह अस्त से उदित अवस्था में आएंगे। ऐसे में ये धन लाभ भी पहुंचाएंगे.

ज्योतिष गणना की माने तो ग्रहों के राजकुमार बुध सबसे पहले 7 मार्च को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे जहां पर पहले से ही राहु ग्रह मौजूद हैं तो वहीं बुध और राहु ग्रह की मीन राशि में युति बनेगी। इसके बाद फिर 12 मार्च को सुख और वैभव प्रदान करने वाले शुक्र कुंभ राशि में गोचर होंगे। शुक्र के गोचर से कुंभ राशि में शनि-शुक्र ग्रह की युति बनेगी। इसके बाद 14 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पर बुध और सूर्य की मीन राशि में युति बनेगी और बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इसी के साथ ही 15 और 18 मार्च को बुध मीन राशि में जबकि शनि कुंभ राशि में उदय होंगे। तो वहीं आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री ने बताया कि, मार्च माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां हैं, जिनका भाग्योदय होगा. तो देखें कौन सी हैं वो राशियां-

मेष राशि
आचार्यों की मानें तो मार्च के महीने में मेष राशि के जातकों को उनके जीवन में अच्छी सफलताएं मिलने वाली है. आर्थिक स्थिति तो सुधरेगी ही साथ ही भाग्योदय भी होगा. योजनाएं कारगर सिद्ध होंगी। जातक को नौकरी और कारोबार में तरक्की और वेतन में वृद्धि का योग भी बनेगा तो वहीं काफी समय से लटके काम भी पूरे होने की सम्भावना बनेगी.

वृषभ राशि
वहीं मार्च का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए भी अच्छा रहेगा. कई तरह के शुभ सूचनाएं मिलेंगी तो वहीं इस माह यात्रा का भी योग बन रहा है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का व्यापक प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को नए अनुभव और धन लाभ के योग बन रहे हैं। मेहनती लोगों को उनके कार्य का फल मिलेगा.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी मार्च का महीना खुशखबरी से भरा हुआ है. भाग्य का अच्छा साथ मिलने के साथ ही कार्य में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। वाद-विवाद का निपटारा होगा और लंबे समय तक रहने वाली परेशानियां खत्म होगी। समाज में आपका चारो तरफ मान-सम्मान और कीर्ति बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन भी सुखद रहेगा.

कर्क राशि
इस राशि के जातकों को कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। तो इसी के साथ ही आय के नए स्त्रोतों में इजाफा होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)