Meat Free Day: अब उत्तर प्रदेश में साल में इतने दिन बंद रहेंगी मांस की सभी दुकानें…योगी ने दिया आदेश, जानें ये बड़ी वजह

November 25, 2023 by No Comments

Share News

Meat Free Day: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज यानी 25 नवम्बर को मांग की दुकाने बंद रखने का आदेश दिया गया है और सारी दुकानें बंद हैं. अगर किसी ने दुकानें खोली तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये आदेश योगी सरकार ने दिया है. बता दें कि 25 नवम्बर को प्रदेश सरकार ने मांस रहित दिवस (Meat Free Day) घोषित किया है. साधु टीएल वासवानी (Sadhu TL Vaswani) की जयंती के मौके पर 25 नवंबर को भी प्रदेश में पशु वधशालाओं और मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का फैसला किया गया है।

प्रदेश सरकार ने वर्ष में पांच दिवस मांस रहित घोषित कर दिए हैं। इनमें साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर 25 नवंबर को भी प्रदेश में पशु वधशालाओं और मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर कहा गया है कि महापुरुषों और अहिंसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले युग पुरुषों के जन्म दिवसों और कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को अभय व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत महावीर जयंती, बुद्ध जंयती, गांधी जयंती, साधु टीएल वासवानी (Sadhu TL Vaswani) और शिवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश की सभी स्थानीय निकायों में स्थित पशु वधशालाओं और गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं।

अब साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन 25 नवंबर 2023 को भी मांस रहित दिवस घोषित करते हुए प्रदेश की सभी नगर निकायों में स्थित पशु वधशालाओं और गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सिंधी समाज ने सीएम योगी का आभार जताया है.