बीच सड़क युवती से छेड़छाड़…Video वायरल होते ही मुजफ्फरनगर पुलिस का एक्शन; सीधा खड़ा होने लायक नहीं रहा आरोपी

February 6, 2025 by No Comments

Share News

Muzaffarnagar Police: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक युवती को बीच सड़क में रोककर उसके साथ बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है तो वहीं किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र से सामने आया है. वीडियो 5 फरवरी का बताया जा रहा है.

वीडियो के वायरल होते ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई जगहों पर इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में छेड़छाड़ कर रहा युवक मुस्लिम है लेकिन पड़ताल में पाया गया है कि ये दावा झूठा है. पुलिस ने युवक का नाम रोहित बताया है.

दरअसल मुजफ्फरनगर पुलिस ने वायरल वीडियो पर रिप्लाई करते हुए एक ट्वीट जिसमें नई मंडी क्षेत्र की सीओ का बयान का वीडियो शामिल है. मुजफ्फरनगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम रोहित पुत्र समय सिंह है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘दिनांक 5 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर थानाक्षेत्र नई मंडी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़ करता दिखाई दे रहा है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभद्रता/छेड़छाड़ करने वाले युवक रोहित पुत्र समय सिंह निवासी विलायत नगर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।’

यहां देखिए पुलिस का बयान

ये भी पढ़ें-सिंदूर भरते ही दारोगा पति ने सिपाही पत्नी को मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला-Video