NASA ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में कदम रखते ही डांस करने लगीं भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स, देखें झुमा देने वाला Video
NASA News: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA-National Aeronautics and Space Administration) ने अंतरिक्ष में एक और इतिहास रच दिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाली इस टीम में शामिल भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर ने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफलतापूर्वक जोड़ने में सफल रहे हैं. रास्ते में आई कुछ नई समस्याओं को दूर करने के बाद यह संभव हो पाया है।इस पल को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता विलियम्स खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं.
मालूम हो कि मीडिया सूत्रों के मुताबिक सुनीता इस परीक्षण उड़ान की पायलट हैं तो वहीं 61 साल के विल्मोर इस मिशन के कमांडर हैं। इस मिशन के साथ ही 58 साल की सुनीता विलियम्स ने तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा पूरी कर ली है. बुधवार को विल्मोर के साथ उन्होंने यात्रा की और बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर आईएसएस जाने वाले पहले सदस्य के रूप में इतिहास रच दिया। नासा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपण के लगभग 26 घंटे बाद बृहस्पतिवार को दोपहर 1:34 बजे सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आईएसएस के रास्ते में, चालक दल ने अंतरिक्ष में पहली बार ‘मैन्युअल’ रूप से स्टारलाइनर उड़ाने सहित कई परीक्षण पूरे कर लिए हैं, दो स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री, जो वर्तमान में स्टेशन पर रह रहे सात अन्य लोगों के साथ शामिल हैं, वे अंतरिक्ष में रहते हुए विभिन्न परीक्षणों में सहायता करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग भी करेंगे।
विलियम्स ने कही ये बात
सुनीता विलियम्स ने अपनी खुशी जाहिर की है और प्रक्षेपण के दौरान समर्थन देने के लिए अपने परिवार और मित्रों का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास यहां एक और परिवार है, जो बहुत बढ़िया है। और हम अंतरिक्ष में आकर बहुत खुश हैं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।’’