NCB ने ड्रग्स तस्करी मामले में फिल्म निर्माता को किया गिरफ्तार, भारत सहित ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक फैला नेटवर्क
Tamilnadu: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार ड्रग्स तस्करी मामले में कार्रवाई कर रही है. पिछले महीने 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी रैकेट के भंडाफोड़ करने के बाद अब एजेंसी को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के पूर्व पदाधिकारी और तमिल फिल्म निर्माता जाफर सादिक (Jafar Sadiq
) को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) ज्ञानेश्वर सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “वह भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क का सरगना हैं, जिसकी हम जांच कर रहे थे। हम जल्द ही इसकी डिटेल साझा करेंगे।”
तो वहीं एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक सादिक एक प्रमुख फिल्म निर्माता हैं जिसने कई फिल्मों का निर्माण या सह-निर्माण किया है। उनकी पांचवीं फिल्म इस महीने के अंत में रिलीज होने वाली है। बता दें कि, एनसीबी और दिल्ली पुलिस की चार महीने की संयुक्त जांच के बाद 15 फरवरी को इस कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. इसको लेकर ज्ञानेश्वर सिंह ने 24 फरवरी को बताया था कि, “हमें न्यूजीलैंड के सीमा शुल्क अधिकारियों और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से जानकारी मिली कि सूखे नारियल के पाउडर में छिपाकर बड़ी मात्रा में स्यूडोएफेड्रिन दोनों देशों में भेजा जा रहा था। अमेरिकी डीईए (ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन) के आगे के इनपुट से संकेत मिलता है कि खेप का स्रोत दिल्ली था।” नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड और किंगपिन करार दिया है। बता दें कि, पिछले महीने, संघीय मादक द्रव्य निरोधक एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही, दिल्ली के एक गोदाम की तलाशी में 50 किलोग्राम नशीले पदार्थ बनाने वाला रसायन स्यूडोएफेड्रिन जब्त किया था।
अब की जा रही है ये जांच
एक एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक, हम जांच कर रहे हैं कि क्या ड्रग के पैसे का इस्तेमाल उनकी प्रोडक्शन कंपनी में किया गया था। ऐसा लगता है कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी धन शोधन का मुखौटा थी। वह पिछले दो सप्ताह से गायब थे। तो दूसरी ओर पिछले दो हफ्तों में तमिलनाडु में काफी घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दलों ने ड्रग्स रैकेट में जाफर की कथित संलिप्तता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.