नेहा कक्कड़ को लगा ‘कांटा’, भाई के साथ नाचीं ऐसा की किनारे हो गए हनी सिंह, देखें वीडियो
मुम्बई। नेहा कक्कड़ का गाना ‘कांटा लगा’ इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। अपने भाई टोनी के साथ रैप कर रहीं नेहा का सेक्सी अंदाज देखते ही बनता है। तो दूसरी ओर दोनों भाईृ-बहन के चलते हनी सिंह कहीं गुम से दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनका रैप भी उनके प्रशंसकों को जमकर दीवाना बना रहा है।
बता दें कि यू-ट्यूब पर नेहा के ‘कांटा लगा’ गाने ने जमकर धूम मचा रखी है। कुछ ही दिनों में नेहा के इस गाने की विवरशिप मिलियन में पहुंच गई है। अपने भाई के साथ सेक्सी अंदाज में थिरकतीं सिंगर नेहा कक्कड़ गजब की दिखाई दे रही हैं। उनके डांस स्टेप और जादुई आवाज का नशा लोगों को दीवाना बना रहा है। तो वहीं टोनी कक्कड़ की गायिकी भी प्रशंसकों को खूब लुभा रही है। इन दोनों भाई-बहन के साथ योयो हनी सिंह का रैप भी शानदार है, लेकिन गाने में भाई-बहन का एक अलग ही जलवा दिखाई दे रहा है। हाल ही में नेहा के प्रेगनेन्ट होने की खबर सामने आई थी, लेकिन इसकी पुष्टी अभी उनकी तरफ से नहीं की गई है।
अन्य खबरें-
1-SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद
3-UP: हैक हुई विधानसभा की वेबसाइट, साइबर क्राइम सेल ने शुरू की जांच