खाने के पैकेट में शराब की बोतलें बटवाने वाले नितिन अग्रवाल को मिली आबकारी विभाग की जिम्मेदारी, एक पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

March 29, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया, जिसमें सबसे अधिक चर्चा नितिन अग्रवाल के विभाग की हो रही हैं, क्योंकि उनको आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल इस सम्बंध में एक पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि पूर्व में कभी पासी समाज का कोई कार्यक्रम किया गया था, जिसमें पूड़ी-सब्जी के पैकेट पासी समाज के बुजुर्गों से लेकर बच्चों को बांटे गए थे और फिर खाने के पैकेट के साथ ही न केवल बड़ों बल्कि बच्चों के हाथ में भी शराब की बोतलें पहुंच गई थीं, जिससे समाज में तहलका मच गया था। हालांकि इस मामले में सांसद अंशुल वर्मा भी खफा हो गए थे और आलाकमान से शिकायत करने की बात कही थी।

अमर उजाला के वायरल वीडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरदोई के एक मंदिर में आयोजित पासी समाज के कार्यक्रम में बांटे गए पूड़ी सब्जी के पैकेट में शराब की बोतले भी रखी गई थीं। कार्यक्रम बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल द्वारा कराया गया था। कार्यक्रम में उस वक्त लोगों में तहलका मच गया था, जब लोगों ने खाने का पैकेट खोला था। खाने के पैकेट के अंदर से शराब की बोतले निकली थीं। चूंकि यह खाने का पैकेट बुजुर्गों से लेकर बच्चों को भी दिया गया, था तो शराब की बोतलें बच्चों के हाथ में भी पहुंच गई थी। इस पूरे मामले पर जब बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा से पूछा गया था तो उन्होंने इसकी निन्दा करते हुए आलाकमान से शिकायत करने की बात कही थी।

वीडियो में अशुल वर्मा कह रहे हैं कि नितिन अग्रवाल ने भाजपा की नई-नई सदस्यता ली है और पासी सम्मेलन का आयोजन श्रवण देवी मंदिर में किया गया है, जहां शराब बटवाना एक निन्दीय कार्य है। उन्होंने पासी समाज को शराब परोस कर कुरीति की ओर धकेलने का काम किया है। इसकी शिकायत की जाएगी। इसी के साथ वह जिलाधिकारी आदि पर भी कार्यवाही कराने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो कब का है, ये साफ नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि जिस समय नितिन अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ली थी, उसी समय ये आयोजन कराया गया था, जिसमें खाने के पैकेट के अंदर शराब की बोतले रखी गई थीं।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-

कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह को सौंपी गई बेसिक शिक्षा की कमान, अधूरे वादों को पूरा करना होगी सबसे बड़ी चुनौती, ये हैं शिक्षकों की मांगें, दिव्यांग शिक्षकों ने भी लगाई गुहार

BESIK TEACHER TRANSFER ISSUE: 20 अगस्त को हो सकती है जिले के अंदर ट्रांसफर को लेकर बैठक, 25 को कानपुर में होंगे बेसिक शिक्षा मंत्री

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में कर दिए गए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे, देखें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य मंत्रियों को क्या मिली जिम्मेदारी

ट्रांसफर पर कोई टिप्पणी नहीं, खत्म होगा ग्रामीण और शहरी काडर, बंद होंगे अंग्रेजी माध्यम के बेसिक स्कूल

यूपी बोर्ड में लगा दिए गए बेसिक स्कूलों के शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक व सहायक आध्यापक, बंदी की कगार पर पहुंचे प्रदेश भर के स्कूल, 22 से शुरू है परीक्षाएं

रेलवे स्टेशन पर खड़े GRP जवान की अचानक बिगड़ी तबीयत, जा गिरे चलती ट्रेन के नीचे, मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो