COVID-19: अब उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू
लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अपनी तैयारी में लगी हुई है। एक ओर जहां स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सा विभाग सुधार करने में लगा है। वहीं, दूसरी ओर दिन के समय भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दो गज की दूरी मास्क जरूरी होगा। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक न होकर अब रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।
रेस्टोरेंट, होटल और दुकाने अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी। मंगलवार को यह आदेश अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया। इस नाइट कर्फ्यू का पूरी तरह से पुलिस को पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि बहुत ही आवश्यक हो तो वह घर से निकलें। अन्यथा घरों में ही रहें। रात के समय सड़कों पर लोगों का आवागमन न हो। वहीं, प्रत्येक बाजार के लिए निर्धारित साप्ताहिक बंदी पहले की तरह ही प्रभावी रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानों और बाजारों का सैनिटाइजेशन कराया जाए। दुकानें रोजोना खोलने से पहले भी दुकानदारों को सैनिटाइज कराना चाहिए। रेस्टोरेंट, होटलों और बाजारों में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी होगा। इसका सभी को ध्यान रखना होगा।
अन्य खबरें-
1-COVID-19: अमेरिका में बढ़ा कोरोना के MU वेरिएंट का खतरा, 2,000 मामले आए सामने
2-COVID-19: भारत में एक महीने में सबसे पड़ा उछाल, कोरोना के मामले 50 हजार के पार