अब WhatsApp पर आपत्तिजनक बातें करना पड़ सकता है भारी , 30 लाख एकाउंट बैन
नई दिल्ली। अब WhatsApp पर आपत्तिजनक बात करना आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि देश में आईटी कानून लागू होने के बाद वाट्सअप तेजी से संदिग्ध एकाउंट को बैन कर रहा है। इस खबर के बाद से ही भारत में वाट्सअप यूजर के बीच हड़कम्प मच गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक WhatsApp ने भारत के करीब 30 लाख एकाउंट प्रतिबंधित कर दिए हैं। यह कार्यवाही भारत में लागू हुए आईटी कानून के तहत की गई है।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में आईटी कानून लागू किया है। इसके तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने यूजर सेफ्टी रिपोर्ट सरकार को देने का प्राविधान किया गया है। इसी कानून के मद्देनजर वाट्सअप ने भी अपना मासिक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि इस साल जून-जुलाई के बीच करीब 30 लाख से अधिक वाट्सअप अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। मालूम हो कि देश में करीब 55 करोड़ वाट्सअप यूजर हैं। जो नियमित रूप से इससे जुड़े हुए हैं। इस कार्यवाही के बाद वाट्सएप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्यवाही ऑनलाइन स्पैम और अब्यूज को लेकर की गई है, ताकि प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और स्पैम फ्री रखा जा सके। जून से लेकर जुलाई 2021 के बीच करीब 30 लाख 27 हजार अकाउंट बैन हुए हैं। इन अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई शिकायत अधिकारी को मिली शिकायतों के आधार पर एक ऑटोमेटिक टूल द्वारा की गई है।