Numerology Tips: मूलांक-1 वालों का नहीं अटकता कोई काम…पार्टनर पर दबाव बनाने की करते हैं कोशिश

Share News

Numerology Tips: हिंदू धर्म में अंक ज्योतिष का एक अलग ही महत्व है. मान्यता है कि इसके मुताबिक जो भी के जरिए भी आप अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. अगर ज्योतिष की मानें तो मूलांक के जरिए लोग अपने व्यक्तित्व और करियर को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज यहां पर हम 1 मूलांक वाले व्यक्ति के बारे में देखेंगे कि वो लोग कैसे होते हैं.

जानें किसका होता है 1 मूलांक
मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है, जो जन्म की तारीख के अनुसार देखा जाता है. यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा लेकिन अगर तारीख 9 से ज्यादा यानी 11, 31 या अन्य हो तो दोनों अंकों का जोड़ मूलांक होगा. जैसे अगर आपका जन्म किसी माह की 26 तारीख को हुआ है तो हम 2+6 को जोड़ेंगे. इसका कुल योग 8 होगा और यही आपका मूलांक होगा. मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी हासिल होती है. यदि आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होगा.

महत्वाकांक्षी
मूलांक 1 वालों के लिए कहा गया है कि ये बहुत स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इनमें निर्णय लेने की भी क्षमता होती है. सूर्य का अंक होने के कारण यह काफी प्रभावशाली होते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता भी अच्छी होती है. इन्हें अपनी लाइफ में काफी मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है. काफी एनर्जेटिक होने के कारण ये काफी मेहनत करते हैं, जिससे इनका कोई काम नहीं अटकता है.

रिलेशनशिप
रिलेशनशिप के मामले में भी ये लोग काफी अच्छे होते हैं. सम्बंधों को निभाना बखूबी जानते हैं. इनमें थोड़ा आक्रोश भी देखने को मिलता है, और ये पार्टनर पर दबाव बनाने की कोशिश भी करते हैं. ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

करियर
करियर की बात करें तो इनका करियर अच्छा होता है. हायर एजुकेशन में सक्सेस मिलती है. वैसे भी ये काफी एक्टिव और एनर्जेटिक होते हैं और इस कारण पढ़ाई में मेहनत करने का इन्हें उचित परिणाम भी मिलता है. अगर ये रिसर्च फील्ड में जाएं तो अच्छी सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

स्वास्थ्य
मूलांक 1 वालों का स्वास्थ्य में कोई समस्या नहीं होती लेकिन माइग्रेन, सिर दर्द, माइग्रेन, आंखों की समस्या के साथ ही हड्डी से जुड़ी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं.

जानें क्या है इनके लिए शुभ दिन?
मूलांक 1 वालों के लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार है और शुभ तारीख 1, 4, 10, 13, 19, 22 और 28 हैं. इनके लिए शुभ रंग पीला और शुभ रत्न माणिक्य है. कोई भी कार्य को करने के लिए इन तारीखों का ही चयन करें तो लाभकारी रहेगा.

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)