पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए ‘O’लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण 25 जून से, देखें आवेदन से जुड़े 7 महत्वपूर्ण बिंदु
लखनऊ। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लखनऊ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए ‘ओ’ (‘O’) लेवल एवं सीसीसी (CCC) कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2022-23 के लिए संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) से जनपद की मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाएं एवं छात्र व छात्राओं द्वारा विभागीय वेबसाइट http://backwardwelfare.gov.in पर दिये गये लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए समय-सारिणी भी जारी की गयी है।
LOK ADALAT-14 MAY:यातायात सम्बन्धी चालानों का घर बैठे करें भुगतान, देखें कैसे करना होगा ई-पेमेंट
देखें समय-सारिणी
(1) प्रक्रियात्मक कार्यवाही-भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ NIELIT से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाए तथा हार्डकॉपी एवं मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेख निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाए। ये कार्य 10 मई 2022 से 23 मई 2022 तक कर लिया जाए।
(2) संस्था द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन में अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभिलेखीय/भौतिक सत्यापन किया जाना जरूरी होगा। सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुए आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाए। इसके लिए 17 मई 2022 से 25 मई 2022 तक की तिथि को निर्धारित किया गया है।
(3) निदेशालय स्तर से गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए संस्था का चयन 05 जून 2022 तक किया जाए।
“धाकड़” के ट्रेलर लांच पर कंगना ने हेलिकॉप्टर से ली धाकड़ एंट्री, देखें एक्शन से भरपूर वायरल वीडियो
(4) प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ‘ओ‘ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों का अपलोड किया जाए तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, इन्दिरानगर, लखनऊ मे जमा किया जाए। इस कार्य के लिए 06 जून 2022 से 16 जून 2022 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
(5) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लखनऊ के स्तर पर आवेदनों की जॉंच करना, पात्र आवेदनों को लॉक करना तथा अपात्र आवेदनों को निरस्त करना तथा जिला स्तरीय समिति के स्तर से चयनित/प्रतीक्षारत सूची पर अनुमोदन प्राप्त करना। यह कार्य 07 जून 2022 से 17 जून 2022 तक किया जाएगा।
(6) चयनित अभ्यर्थियों का सम्बन्धित संस्था में प्रवेश लेते हएु प्रशिक्षणार्थियों का निलिट में रजिस्ट्रेशन कराना तथा प्रवेश लेने न लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची से पोर्टल पर एलाटमेन्ट करते हुए प्रवेश दिलाना तथा सूचना अपडेट करना। यह कार्य 18 जून 2022 से 24 जून 2022 तक किया जाएगा।
(7) जनपदवार चयनित प्रशिक्षणार्थियों का संस्थाओं में प्रशिक्षण 25 जून 2022 से प्रारम्भ कराया जाएगा। इसी के साथ तमाम अन्य आवश्यक जानकारी/दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित शासनादेश से भी प्राप्त की जा सकती है।
पढ़ें अन्य खबरें भी-