INDEPENDENCE DAY:बेटियों ने मैराथन से दिया फिटनेस का मंत्र
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में बेटियों ने देशवासियों को फिट रहने का मंत्र मैराथन के जरिए दिया। इस मौके पर ब्रिगेडियर रवि कपूर, कमांडर, ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के मार्गदर्शन में लखनऊ ग्रुप मुख्यालय एनसीसी द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर NCC की बेटियों ने चौराहों व सड़क किनारे के साथ ही पार्कों में साफ-सफाई कर लोगों को साफ-सफाई का भी महत्व बताया।
इसी क्रम में शुक्रवार को 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा सिकंदराबाग से बीरबल सहानी मार्ग तक 8 किमी मैराथन का आयोजन किया गया। 8 किमी मैराथन को बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन में 167 कैडेटों ने हिस्सा लिया। दौड़ का उद्देश्य नागरिकों के बीच फिटनेस के महत्व की जानकारी पहुंचाना और इस कोरोना काल में लोगों को जागरूक करना था। दौड़ के दौरान स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए बैनर, कार्ड और ध्वज भी प्रदर्शित किए जा रहे थे। ताकि लोगों को खुद को कैसे फिट रखना चाहिए का, संदेश मिल सके। मुख्य रूप से मेजर गीता श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट विभा गंगवार, सीनियर जीसीआई पूर्णिमा वाजपेयी, सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव और सूबेदार मेजर ताजबर सिंह आदि उपस्थित रहे।