मेयर के निर्देश पर लखनऊ के सभी 110 वार्डो में तैनात किए गए निरीक्षक, नाली- नालों की सफाई की करेंगे जाँच और बनाएंगे डिजिटल डायरी, अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी,देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ। मानसून आने से पहले लखनऊ में नाला सफाई को लेकर मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय ने सभी 110 वार्डो में नाली/नाला सफाई के पर्यवेक्षण के लिए वार्डवार विभिन्न अधिकारियो की ड्यूटी लगाते हुए नोडल अधिकारी निरीक्षको की तैनाती करते हुए उनकी सूची भी जारी कर दी है। यह नोडल अधिकारी सभी 110 वार्डो के सभी मोहल्लों में जाकर किये गए नाली/नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे और डिजिटल डायरी सहित रिपोर्ट मेयरल के समक्ष रखेंगे।
गौरतलब है कि मेयर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में 19 मई को सभी जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के साथ बैठक की गई थी, जिसमें 25 मई तक शहर के समस्त वार्डो के समस्त मोहल्लों में नाली और नालाओं की सफाई कराने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद मेयर ने स्वयं निरीक्षण किया तो शहर के तमाम हिस्सों में नाली नलों में गंदगी मिली। इस पर 31 मई को मेयर ने नाराजगी जताते हुए पत्र लिखकर अपर नगर आयुक्त अभय पांडे को समस्त वार्डो के सभी मोहल्लों में छोटी नाली और नालों की सफाई का पर्यवेक्षण के लिए दूसरे विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर निरीक्षण कर डिजिटल डायरी सहित रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया था जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर नगर आयुक्त ने समस्त 110 वार्डो में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और निरीक्षण कर रिपोर्ट मेयर को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
ALSO READ-