Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में पूरी ट्रेन हाईजैक, विद्रोहियों ने सभी यात्रियों को जान से मारने की दी धमकी; ये रखी डिमांड…

March 11, 2025 by No Comments

Share News

Pakistan Jafar Express Hijack: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बलूच विद्रोह‍ियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर 400 यात्रियों को बंधक बना दिया है. हालांकि विद्रोहियों ने मह‍िलाओं-बच्‍चों को छोड़ दिया है लेकिन आर्मी और आईएसआई अफसर को कैद में रखा है और 11 जवानों की हत्‍या कर दी है.

इस घटना के बाद से ही पाक‍िस्‍तान की सरकार और आर्मी की सांसें अटक हुई हैं और बंधकों को रिहा कराने की कोश‍िश की जा रही है. तो वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA)के प्रवक्ता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने कहा है कि यह ऑपरेशन बीएलए मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और एसटीओएस की ओर से चलाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आ रही है कि बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन में सवार मह‍िलाओं और बच्‍चों को छोड़ द‍िया है लेकिन ट्रेन में सवा 100 से अधिक आर्मी के अफसरों और आईएसआई के अध‍िकाार‍ियों को बंधक बना लिया है और उनको नहीं छोड़ना चाहते हैं.

पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 9 कोच वाली जाफ़र एक्सप्रेस में सवार 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी के जवानों का दावा है क‍ि उन्‍होंने पूरी ट्रेन पर कब्‍जा कर ल‍िया है.

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं. उन्होंने आगे कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेज दी हैं.

पाक‍िस्‍तानी अखबार डॉन के अनुसार, मंगलवार को बलूचिस्तान में पेशावर जाने वाली ट्रेन पर गोलीबारी की गई. इसी के तुरंत बाद सेना को अलर्ट कर दिया गया है.

बलूच‍ विद्रोह‍ियों ने सुरंग में रोक दी ट्रेन

पाक‍िस्‍तान रेलवे के एक बयान के मुताबिक, ट्रेन जब सुरंग संख्या 8 से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान हथियारबंद आतंक‍ियों ने ट्रेन को रोक दिया. इसी के बाद से यात्रियों और कर्मचार‍ियों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने आगे बताया कि अस्‍पतालों में आपातकाल लागू कर द‍िया गया है. एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को उस इलाके की ओर भेज दिया गया है.

धमकी देकर कही ये बात

बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार से साफ कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अगले चरण में पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों की लाशें ट्रेन से बाहर भेजी जाएंगी. बलूच विद्रोहियों ने ये भी साफतौर पर कहा है कि ट्रेन में उनके आत्मघाती दस्ते के एक दर्जन से ज्यादा कमांडो तैनात हैं. ट्रेन में आत्मघाती हमले के माहिर मजीद ब्रिगेड के एक दर्जन से अधिक फिदाईन कमांडो मौजूद हैं.

विद्रोहियों का बयान सामने आया है और कहा है कि अपनी मांगें मनवाने के पहले चरण में हम महिलाओं और बच्चों को छोड़ रहे हैं. इसी के साथ ही विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो अगले चरण में ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की लाशें बाहर भेजी जाएंगी.

पाकिस्तानी फौज के जनरल असीम मुनीर समेत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी तथा अन्य शाखाओं के बड़े अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है. फिलहाल बलूच विद्रोहियों की मांगें मानने के लिए घटनास्थल पर किसी बड़े सरकारी अधिकारी को नहीं भेजा गया है.

हालांकि पाकिस्तानी फौज ने ऐसे मामलों से निपटने में माहिर अपने एसएसजी कमांडो की एक बड़ी संख्या घटनास्थल पर तैनात कर दी है और कहा जा रहा है कि अंधेरा होते ही पाकिस्तानी फौज अपना ऑपरेशन शुरू करेगी.

बलूच विद्रोह‍ियों की हमेशा से रही है ये डिमांड

बता दें कि बलूच विद्रोह‍ियों की हमेशा से ये डिमांड रही है कि पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के हिस्से को खाली कर दे और बलूच विद्रोहियों के गिरफ्तार सभी नेताओं को बिना शर्त के रिहा कर दे. इसी के साथ ही ये विद्रोही ये भी मांग करते रहे हैं कि बलुचिस्तान के क्षेत्र में सीपेक (सीपीईसी) चीन से जुड़े जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनको तुरंत बंद कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा..घसीटता रहा काफी दूर तक-Video