रमजान से पहले मस्जिद में तेज धमाका…जुमे की नमाज पढ़ रहे थे लोग-Video

February 28, 2025 by No Comments

Share News

Pakistan Suicide Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में तेज धमाका होने से 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में कहा जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के जामिया हक्कानिया मदरसे में बम विस्फोट हुआ है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि हॉस्पिटल में लाए गए अधिकांश घायलों की हालत गंभीर है, उनका इलाज जारी है.

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया है कि “अब तक दस लोगों की मौत हुई, जबकि 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वरिष्ठ धार्मिक नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.” बता दें कि एक या फिर दो मार्च से रमजान शुरू होने वाला है. यह बम विस्फोट रमजान से पहले आखिरी शुक्रवार को हुआ है. गौरतलब है कि सऊदी अरब में चांद दिखने के आधार पर मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान रविवार या फिर सोमवार को शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक,

जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल राशिद ने जानकारी दी कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले अक्कोरा खट्टक में हुआ. अभी तक किसी भी समूह ने जामिया हक्कानिया मदरसे के अंदर हुए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. फिलहाल तालिबान के प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) या उसके सहयोगी समूह दाएश इस हमले के पीछे हो सकते हैं.

प्रारंभिक जांच से जानकारी सामने आई है कि आत्मघाती हमलावर का लक्ष्य धार्मिक राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समीउल हक (जेयूआई-एस) के वरिष्ठ नेता मौलाना हमीदुल हक थे. शुरु में ये भी जानकारी सामने आई कि जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में आत्मघाती हमलावर घुसा था और नमाज खत्म होते ही उसने खुद को उड़ा लिया. विस्फोट के वक्त मस्जिद में 24 से अधिक लोग मौजूद थे. सभी गंभीर रूप से घायल हैं.

ये भी पढ़ें-Ramadan 2025: रमजान के दौरान जानें किनको होती है रोजा नहीं रखने की छूट? रमजान से जुड़ी सही बात जानने के लिए इस नम्बर पर करें फोन