रमजान से पहले मस्जिद में तेज धमाका…जुमे की नमाज पढ़ रहे थे लोग-Video
Pakistan Suicide Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में तेज धमाका होने से 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में कहा जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के जामिया हक्कानिया मदरसे में बम विस्फोट हुआ है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि हॉस्पिटल में लाए गए अधिकांश घायलों की हालत गंभीर है, उनका इलाज जारी है.
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया है कि “अब तक दस लोगों की मौत हुई, जबकि 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वरिष्ठ धार्मिक नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.” बता दें कि एक या फिर दो मार्च से रमजान शुरू होने वाला है. यह बम विस्फोट रमजान से पहले आखिरी शुक्रवार को हुआ है. गौरतलब है कि सऊदी अरब में चांद दिखने के आधार पर मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान रविवार या फिर सोमवार को शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
#BREAKING: Massive Sucide Bombing has taken place in Haqqania Madrassa in Akora Khattak of Khyber Pakhtunkhwa in Pakistan during Friday prayers killing 20 and injuring several others. The bombing was to target son of father of Taliban. JUI-S chief Maulana Hamid-ul-Haq and his son… pic.twitter.com/FhiXTqS4jP
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 28, 2025
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक,
जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल राशिद ने जानकारी दी कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले अक्कोरा खट्टक में हुआ. अभी तक किसी भी समूह ने जामिया हक्कानिया मदरसे के अंदर हुए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. फिलहाल तालिबान के प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) या उसके सहयोगी समूह दाएश इस हमले के पीछे हो सकते हैं.
प्रारंभिक जांच से जानकारी सामने आई है कि आत्मघाती हमलावर का लक्ष्य धार्मिक राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समीउल हक (जेयूआई-एस) के वरिष्ठ नेता मौलाना हमीदुल हक थे. शुरु में ये भी जानकारी सामने आई कि जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में आत्मघाती हमलावर घुसा था और नमाज खत्म होते ही उसने खुद को उड़ा लिया. विस्फोट के वक्त मस्जिद में 24 से अधिक लोग मौजूद थे. सभी गंभीर रूप से घायल हैं.
IT’S FRIDAY!
BREAKING: Suicide blast in Pakistan during Friday prayers at Darul Uloom Haqqania Madarsa in Akora Khattak.
JUI-S chief Maulana Hamid-ul-Haq and his son reportedly killed.
Over a dozen dead, several injured.
The Madrasa is known for producing top Taliban… pic.twitter.com/ToUE3cwcjY
— Treeni (@TheTreeni) February 28, 2025