PET 2021: प्रवेश परीक्षा में लगी सेंध, पेपर लीक होने पर IPS ने की FIR की मांग, पेश किए सबूत
लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पहले से ही देर से हुई परीक्षा के पेपर का पर्चा आउट होने की खबर ने विद्यार्थियों को चिंता में डाल दिया है। तमाम सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद पेपर लीक होने के मामले पर IPS अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाया है। उन्होंने 11 पन्नों का सबूत पेश करने का दावा करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर से FIR की मांग की है। उधर पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने कहा कि अभी तक उन्होंने इस सम्बंध में किसी भी पत्र को नहीं देखा है।
बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 की परीक्षा पर्चा लीक होने की खबर ने परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों की नींद खराब कर दी है। फिलहाल इसको लेकर एफआईआर की मांग की गई है। इस सम्बंध में अमिताभ ठाकुर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लखनऊ सहित अन्य को भेजी गई शिकायत में उन्होंने जानकारी दी है कि आज समय 10-12 बजे की पाली के पीईटी-2021 परीक्षा के बताये जा रहे पेपर के 11 पेज उनको प्राप्त हुए थे। इनमे 01 पेज मूल पेपर के पेज का फोटोकॉपी है जिस पर उत्तर भी लिखा गया है। 02 पेज में साथ-साथ एडमिट कार्ड भी दिख रहा है।
आगे उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में जो दिया गया है वो ये कि अभ्यर्थियों को आउट पेपर नहीं दिया गया। इस पर अमिताभ ने सवाल उठाया कि अगर जब अभ्यर्थियों को पेपर नहीं दिया गया तो वे पेपर पब्लिक डोमेन में कैसे आ गए। यह एक गंभीर प्रश्न है। इसी प्रकार फोटोकॉपी व उत्तर का मिलना सॉल्वर की भूमिका दर्शाता है तथा 02 पेज में साथ-साथ एडमिट कार्ड का मिलना भी यह दर्शाता है कि उक्त पेज परीक्षा के समय के ही हैं। इस सम्बंध में अमिताभ और उनकी समाजिक कार्यकर्ता पत्नी नूतन ने साक्ष्य के लिए 11 फोटो को अपनी शिकायत के साथ संलग्न किया है। इसी के साथ जांच की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।
एक अभ्यर्थी ने किया खुलासा, चेयरमैन ने किया इंकार
इस सम्बंध में सोशल मीडिया में भी खबर सामने आ रही है। एक अभ्यर्थी ने भी दावा किया है कि सोशल मीडिया पर जो प्रश्न पत्र आउट हुआ। बिल्कुल वही प्रश्न पत्र उनको भी परीक्षा के दौरान दिया गया। इसमें प्रश्न पत्र के क्रम जरूर बदले मिले थे, लेकिन प्रश्न वही थे। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते समय उनको ओएमआर शीट के इलावा कुछ भी बाहर लाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
70 हजार सीसीटीवी भी न कर सके निगरानी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा PET (Preliminary Eligibility Test) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई गई, जिसमें पेपर आउट होने की खबर में तहलका मचा दिया है। जबकि निगरानी के लिए पूरे प्रदेश के 75 जिलों में 70,000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। एसटीएफ को भी निगरानी के लिए लगाया गया था। इस खबर के बाद से अभ्यर्थियों के साथ ही अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी इस सम्बंध में जांच करने में जुटे हैं।
इन्होंने किया इंकार
उधर परीक्षा के कार्यवाहक चेयरमैन ने प्रश्न पत्र के आउट की बात से इंकार किया है। UPSSSC के कार्यवाहक चेयरमैन ओम नारायण सिंह ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ है। जो भी पेपर वायरल हो रहा है, वह गलत और फेक है। मंगलवार को परीक्षा आयोग द्वारा सकुशल संपन्न करा दी गई। कुछ लोगों ने पेपर के स्थगित होने की अफवाह उड़ाई थी, लेकिन ऐसा नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल पेपर सही नहीं है। UPSSSC के सचिव आशुतोष ने भी पेपर लीक की बात से इंकार किया है।
इतने हुए गिरफ्तार
उधर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक राहुल, अभिषेक, उदय शंकर और पंकज कुमार को मंझनपुर कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रयागराज से रवि प्रकाश गौतम, मनीष जायसवाल को नैनी क्षेत्र प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक थी, जिसमें 20,73,540 अभ्यर्थी शामिल हुए।