IIT Kanpur Suicide Case: IIT कानपुर में PhD छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, एक महीने में सुसाइड का तीसरा मामला सामने आने से मचा हड़कम्प

January 18, 2024 by No Comments

Share News

IIT Kanpur Suicide Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में गुरुवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कथित तौर पर छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फांसी लगा ली. फिलहाल छात्रा की पहचान प्रियंका जायसवाल के रूप में हुई है. वह केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रही थी और 29 दिसंबर 2023 को संस्थान में प्रवेश लिया था. बता दें कि पिछले एक महीने में आईआईटी-कानपुर परिसर में आत्महत्या का तीसरा मामला सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है.

घटना के सम्बंध में अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आकाश पटेल ने बताया कि, उन्हें दोपहर करीब एक बजे इस पीएचडी छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उस समय पुलिस ने छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया और दरवाजा तोड़ने पर जब पुलिस अंदर गई तो वह पंखे से लटकी हुई मिली. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. इसी के साथ ही छात्रा की मौत के संभावित कारण प्राथमिक जांच एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी होन के बाद ही सामने आएंगे.

तो घटना के सम्बंध में आईआईटी कानपुर की ओर से बयान जारी किया गया है और बताया गया है कि, “गहरे दुख के साथ, आईआईटी कानपुर पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त करता है. वह पिछले महीने (दिसंबर 2023) संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शामिल हुई थी. वह अपने छात्रावास के कमरे में आज दोपहर को मृत पाई गई.’’ बयान में आगे कहा गया है कि, ‘‘ पुलिस की एक फोरेंसिक टीम ने मौत के कारणों की समीक्षा करने के लिए परिसर का दौरा किया. संस्थान मौत के संभावित कारण के निर्धारण के लिए पुलिस जांच का इंतजार कर रहा है. प्रियंका जायसवाल के निधन से, संस्थान ने एक प्रतिभाशाली और होनहार युवा छात्र को खो दिया है. फिलहाल छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है.