Aurangabad: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने मंच पर कह दी ऐसी बात कि ठहाके लगा उठे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो

March 2, 2024 by No Comments

Share News

Narendra Modi in Aurangabad: बिहार औरंगाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हम आपको (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले.” नीतीश कुमार का इतना कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलखिला कर हंस पड़े और काफी देर तक हंसते रहे. उनके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग भी ठहाके लगाने लगे. इसी के साथ ही नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, हम आप(NDA) के साथ रहेंगे.

तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यही NDA की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है. आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।”

यहां देखें कार्यक्रम से जुड़े सभी वीडियो