“मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…” महाकुंभ से पहले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुसलमानों पर दिया बड़ा बयान…गौ माता को लेकर कही ये बात-Video
Prayagraj Maha Kumbh 2025: इस बार प्रयागराज में महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पूरा शासन-प्रशासन कुंभ मेले की तैयारी में लगा हुआ है तो इसी बीच इस पवित्र मेले में मुसलमानों के संभावित प्रवेश को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर एक समूह द्वारा कहा जा रहा है कि इस पवित्र समागम में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए तो दूसरी ओर एक समूह ऐसा है जो कह रहा है कि मुसलमानों को भी महाकुंभ में प्रवेश मिलना चाहिए.
इसी बीच ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand) का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि “मुसलमानों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल मक्का शरीफ, जहां 40 किलोमीटर पहले गैर मुसलमानों को रोक दिया जाता है. इसलिए हमारे कुम्भ में भी मुसलमानों का कोई कार्य नहीं है और वैसे भी मुसलमानों ने कोई मांग भी नहीं की. राजनीतिक दलों की ओर से माहौल बनाने का काम किया जा रहा है.”
सोशल मीडिया पर इस सम्बंध में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ये भी कह रहे हैं कि मक्का में इसीलिए रोकते हैं न कि मुसलमानों का तीरथ है तो तुम्हारा क्या काम है तो हम भी कह रहे हैं कि हमारा भी तो ये आंगन है. इसलिए यहां तुम्हारा क्या काम है. जलाभिषेक करने के लिए पहले हिंदू बनना पड़ेगा सिर्फ पानी उड़ेल देना ये जलाभिषेक नहीं है बल्कि जलाभिषेक का अपमान है. मालूम हो कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द पहले भी कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं, जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.
Varanasi, Uttar Pradesh: Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati says, “It is necessary to declare Gau Mata as the Rashtra Mata before the Maha Kumbh and make cow slaughter a punishable crime…” pic.twitter.com/T9HaqkKaHW
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
महाकुंभ से पहले गौ माता को घोषित करें राष्ट्र माता
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार से मांग की है कि “महाकुंभ से पहले गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए और गोहत्या को दंडनीय अपराध बनाया जाए. ये बेहद जरूरी है”
Darling of left ecosystem Shankaracharya Avimukteshwaranand:
Muslims have come from outside. They eat from India’s soil but bow to Saudi Arabia. Their hearts still lie elsewhere. If they can peacefully coexist here with us its ok or else it will be difficult! pic.twitter.com/Cxa9yPRBid
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 21, 2024