Chhath Puja-2024: छठ पूजा के दौरान पानी में तैरता आया लंबा सांप…फिर महिला ने किया ये काम; Video देख कांप गए लोग

November 9, 2024 by No Comments

Share News

Chhath Puja-2024: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नहर में खड़ी होकर एक महिला पूजा कर रही है. इसी दौरान एक लम्बा सांप आता है लेकिन महिला डरती नहीं बल्कि उसे जाने का रास्ता देती है और सांप अपने रास्ते चला जाता है. इस वीडियो को देखकर लोगों की रूह कांप गई है और लोग महिला को बहादुर कह रहे हैं और इसे छठ मइया का प्रताप बता रहे हैं.

जिस सांप को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों का पसीना छूट जाए उसी सांप को देखकर छठ मइया की पूजा कर रही महिला बिल्कुल भी नहीं डरी. फिलहाल ये वीडियो कहां से सामने आया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं और महिला के साहस को सलाम कर रहे हैं. इसी के साथ ये भी कह रहे हैं कि छठ मइया की कृपा से ही महिला के अंदर इतना साहस आ सका.

ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय फेमस शिक्षक को आया हार्ट अटैक… मौत-Video