प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर हो रही है ठगी…आप इन दावों से रहें सावधान

February 14, 2025 by No Comments

Share News

Premanand Ji Maharaj: सोशल मीडिया पर लगातार मथुरा के संत प्रेमानंद जी महाराज के फॉलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखकर अब जालसाजों ने उनके नाम का सहारा लेना शुरू कर दिया और लोगों को अलग-अलग तरीकों से पैसा ऐंठने के लिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. हालांकि इसको लेकर आश्रम की ओर पत्र जारी किया गया है और ऐसे किसी भी किसी भी शख्स पर एकदम भरोसा न करने की सलाह दी गई है.

श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन की ओर से सभी श्रद्धालुओं को जानकारी दी गई है कि कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से ही संपर्क करें। आश्रम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की कोई शाखा नहीं है। आश्रम द्वारा किसी भी प्रकार की भूमि, फ्लैट, प्लॉट या भवन का विक्रय नहीं किया जाता, कहीं भी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल, चिकित्सालय, गुरुकुल या विद्यालय आश्रम द्वारा संचालित नहीं हैं।

इसी के साथ ही आश्रम की कंठी-माला, छवि, पूजा-श्रृंगार सामग्री आदि की कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकान नहीं है, आश्रम किसी प्रकार का विज्ञापन नहीं करता। आश्रम परिसर में एकांत वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में भाग लेना पूर्णतः निशुल्क है। इसमें शामिल होने के लिए एक दिन पहले नाम दर्ज कराना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें-…तो क्या इसी वजह से किया जा रहा है प्रेमानन्द महाराज का विरोध? श्रद्धालु ने किया चौंकाने वाला दावा; पदयात्रा शुरू करने की मांग-Video