…तो क्या इसी वजह से किया जा रहा है प्रेमानन्द महाराज का विरोध? श्रद्धालु ने किया चौंकाने वाला दावा; पदयात्रा शुरू करने की मांग-Video
Premanand Maharaj: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में रहने वाले कुछ लोगों ने कल उनकी पदयात्रा का विरोध किया था इसी के कुछ देर बाद ही आश्रम से खबर सामने आई कि महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद की जा रही है. तो वहीं अब महाराज के श्रद्धालुओं ने महाराज से फिर से पदयात्रा शुरू करने की मांग की है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाराज के श्रद्धालु उस मार्ग को फूलों से सजाते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां से महाराज जी निकलते हैं.
गुरु जी प्रेमानंद महाराज के यात्रा का विरोध करने वालों की सच्चाई सुन लो
इस भाई ने सही कहा है यह ब्रजवासी नही है यह बाहरी लोग है जिनको भजन से ज्यादा फिल्मी गाने अच्छे लगते है 🙏 pic.twitter.com/8FxX4UtPK1— LAV KASANA (@im_Kasana) February 6, 2025
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्रद्धालु ने दावा किया है कि लोग महाराज जी का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनकी दुकानें बंद हो रही हैं.
सूचना
आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है।श्री हित राधा केलि कुंज… pic.twitter.com/8NhzpYIf4K
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 6, 2025
श्रद्धालु का कहना है कि यहां पर जो पुराने बसे लोग हैं उनको महाराज जी की पदयात्रा से कोई समस्या नहीं है. जो लोग नए आ कर बसे हैं और शराब आदि का व्यवसाय करते हैं, उनको ही समस्या है. क्योंकि महाराज जी का प्रवचन सुनकर लोग शराब आदि खराब चीजों से दूरी बना रहे हैं. इसीलिए इन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.
श्री प्रेमानंद महाराज एक जीवन्मुक्त आध्यात्मिक गुरु हैं, जो अपने प्रवचनों के माध्यम से इस देश के युवाओं को नैतिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं। किसी भी स्थिति में उनके दर्शन यात्रा को रोका नहीं जाना चाहिए। @myogiadityanath
Shri Premanand… pic.twitter.com/T35m5kvGhq
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) February 7, 2025
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद सुबह 2 बजे होने वाली महाराज जी कि पदयात्रा अब बंद हो गई है. इस दौरान भक्त उनके दर्शन किया करते थे. महाराज जी वृंदावन में अपने निवास स्थान से तड़के 2 बजे पदयात्रा करते हुए नंगे पांव श्री हित राधा केली कुंज जाते थे और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लाखों की तादाद में खड़े होकर भक्त उनके दर्शन करते थे.
विरोध के चलते प्रेमानंद महाराज ने रात्रि दर्शन बंद करे पर भक्तों ने फिर भी सजाया मार्ग
जय श्री राधे pic.twitter.com/Y49MbqW10M— 𝐑𝙖𝙟𝙚𝙨𝙝 (@RajeshkThakka) February 7, 2025
लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि भक्तों का संख्या बढ़ती जा रही है और उनकी पदयात्रा के दौरान शोर होने से उनकी नींद में खलल पड़ता है. महिलाओ ने हाथ में नारे लिखी तख्ती लेकर महाराज की पदयात्रा का विरोध किया जिसमें लिखा है कि उनकी पदयात्रा के दौरान ध्वनिप्रदूषण होता है.
फिलहाल ये मुद्दा अब दिन पर दिन बड़ा रूप लेता जा रहा है. सोशल मीडिया एक्स पर आज दूसरे दिन भी “प्रेमानंद महाराज” ट्रेंड हो रहा है और श्रद्धालु विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
परम पूज्य श्री प्रेमानंद महाराज गुरुदेव जी वृंदावन में परिक्रमा करते हुए।।
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में 🥹🙏 pic.twitter.com/SVC1jWgcqg
— þððjå ßï§wå§ (@SP_OO_JA_97) February 7, 2025
इसी के साथ ही महाराज जी से फिर से पदयात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि महाराज जी राधा रानी के नाम जप करने की बात कहते हैं. इसी के साथ ही वह युवाओं को सही मार्ग बताते हैं. इसी के साथ ही वह शराब आदि बुरी आदतों को छोड़ने की बात कहते हैं और अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं.
तो वहीं सोशल मीडिया पर कई जगहों पर ये भी खबर सामने आ रही है कि श्रद्धालुओं की मांग पर शुक्रवार की सुबह 2 बजे के बजाए 4 बजे महाराज जी ने पदयात्रा की.
दुनिया में कितने पापी लोग बढ़ गए।
साक्षात् भगवान के अवतार बाबा प्रेमानंद महाराज संसार के कल्याण के लिए भक्ति कर रहे हैं,और इन पापियों को इनकी नींद की पड़ी हैं।
ये सारे नालायक नर्क में जाएंगे ,जहां पर इनके सोने के लिए AC चलाया जाएगा 1000°C पर pic.twitter.com/YeuThQIs4q
— सुदामा (@sudamagareeb6) February 7, 2025