…तो क्या इसी वजह से किया जा रहा है प्रेमानन्द महाराज का विरोध? श्रद्धालु ने किया चौंकाने वाला दावा; पदयात्रा शुरू करने की मांग-Video

February 7, 2025 by No Comments

Share News

Premanand Maharaj: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में रहने वाले कुछ लोगों ने कल उनकी पदयात्रा का विरोध किया था इसी के कुछ देर बाद ही आश्रम से खबर सामने आई कि महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद की जा रही है. तो वहीं अब महाराज के श्रद्धालुओं ने महाराज से फिर से पदयात्रा शुरू करने की मांग की है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाराज के श्रद्धालु उस मार्ग को फूलों से सजाते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां से महाराज जी निकलते हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्रद्धालु ने दावा किया है कि लोग महाराज जी का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनकी दुकानें बंद हो रही हैं.

श्रद्धालु का कहना है कि यहां पर जो पुराने बसे लोग हैं उनको महाराज जी की पदयात्रा से कोई समस्या नहीं है. जो लोग नए आ कर बसे हैं और शराब आदि का व्यवसाय करते हैं, उनको ही समस्या है. क्योंकि महाराज जी का प्रवचन सुनकर लोग शराब आदि खराब चीजों से दूरी बना रहे हैं. इसीलिए इन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद सुबह 2 बजे होने वाली महाराज जी कि पदयात्रा अब बंद हो गई है. इस दौरान भक्त उनके दर्शन किया करते थे. महाराज जी वृंदावन में अपने निवास स्थान से तड़के 2 बजे पदयात्रा करते हुए नंगे पांव श्री हित राधा केली कुंज जाते थे और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लाखों की तादाद में खड़े होकर भक्त उनके दर्शन करते थे.

लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि भक्तों का संख्या बढ़ती जा रही है और उनकी पदयात्रा के दौरान शोर होने से उनकी नींद में खलल पड़ता है. महिलाओ ने हाथ में नारे लिखी तख्ती लेकर महाराज की पदयात्रा का विरोध किया जिसमें लिखा है कि उनकी पदयात्रा के दौरान ध्वनिप्रदूषण होता है.

फिलहाल ये मुद्दा अब दिन पर दिन बड़ा रूप लेता जा रहा है. सोशल मीडिया एक्स पर आज दूसरे दिन भी “प्रेमानंद महाराज” ट्रेंड हो रहा है और श्रद्धालु विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

इसी के साथ ही महाराज जी से फिर से पदयात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि महाराज जी राधा रानी के नाम जप करने की बात कहते हैं. इसी के साथ ही वह युवाओं को सही मार्ग बताते हैं. इसी के साथ ही वह शराब आदि बुरी आदतों को छोड़ने की बात कहते हैं और अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं.

तो वहीं सोशल मीडिया पर कई जगहों पर ये भी खबर सामने आ रही है कि श्रद्धालुओं की मांग पर शुक्रवार की सुबह 2 बजे के बजाए 4 बजे महाराज जी ने पदयात्रा की.

ये भी पढ़ें-प्रेमानंद महाराज के खिलाफ वृंदावन में विरोध प्रदर्शन…अब नहीं हो सकेंगे श्रद्धालुओं को दर्शन; आश्रम ने दी ये बड़ी जानकारी-Video