प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा, बातचीत से सुलझ सकते हैं रूस-नाटो मतभेद, 4,000 भारतीय नागरिकों ने छोड़ा यूक्रेन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और नाटो के बीच मतभेदों को ईमानदार बातचीत से सुलझाने की बात कही है। गुरुवार को उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि मतभेदों को ईमानदार बातचीत से सुलझाया जा सकता है। तो वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने हिंसा को तत्काल समाप्त करने की अपील की और बातचीत के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से आह्वान किया। उन्होंने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति को भी अवगत कराया और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और देश में लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक मोदी के पुतिन से बात करने से पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भारत को ‘हितधारक’ और संघर्ष में एक ‘संबंधित पक्ष’ बताया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मौजूदा संकट पर रूसी राष्ट्रपति से बात करेंगे। श्रृंगला ने यह भी भरोसा दिलाया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूरोपीय संघ और पड़ोसी देशों के कई मंत्रियों से बात की है, जो फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद करेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि हम सभी के संपर्क में हैं। हम जो भी करेंगे, वह हमारे लोगों के हित में ही होगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि 4,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं। (फोटो सोशल मीडिया से ली गई, फाइल फोटो है)
ये खबरें भी पढ़ें