LUCKNOW CRIME: दिन-दहाड़े प्रापर्टी डीलर का अपहरण कर मांगी गई फिरौती, एक्शन में दिखी लखनऊ पुलिस

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिन दहाड़े भी किसी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला यहां के गोमतीनगर विस्तार के सदर तहसील के पास स्थित पावर हाउस के पास से सामने आया है। शुक्रवार को दिन दहाड़े असलहे के बल पर बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर लिया। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी को कॉल कर पांच लाख की फिरौती मांगी। इस पर डरी-सहमी पत्नी ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी। 

दो घंटे में पुलिस ने धर दबोचा बदमाशों को
मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को हुई, तत्काल पुलिस एक्शन में आ गई और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभूतिखंड इलाके के मंडी परिषद के पास से ही तीन अहपरकर्ताओं को गिरफ्तार कर अगवा प्रापर्टी डीलर को मुक्त कराया। फिलहाल एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गाड़ी से दो असलहे भी बरामद किये हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रुपये के लेनदेन में विवाद हुआ था, इसी को लेकर आरोपियों ने डीलर का अपहरण किया था। 

एक्शन की कहानी पुलिस की जुबानी
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार राजेश द्विवेदी ने बताया कि मलेशेमऊ निवासी सहाना ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि उनके पति मो. हसीन का अपहरण बदमाशों ने कर लिया है। फार्रच्यूनर सवार बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे इस सनसनीखेज वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब डीलर तहसील गये थे। उसी इलाके के पास ही स्थित पावर हाउस में घात लगाए बैठे असहलों से लैश बदमाशों ने मौका मिलते ही उनका अपहरण कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और प्रॉपर्टी डीलर की तलाश के लिए पूर्वी जोन के सभी थानों को अलर्ट कर दिया। सूचना मिलते ही हर तरफ पुलिस की टीमें एक्शन में आ गई। इसी के साथ पत्नी सहाना भी गोमतीनगर विस्तार पुलिस के साथ पति की तलाश में जुट गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम को पांच बजे विभूतिखंड इलाके के मंडी परिषद के पास से घेराबंदी कर प्रॉपर्टी डीलर को मुक्त करा लिया गया। 

ये किए गए गिरफ्तार
मौके से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। चिनहट का मटियारी निवासी अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ का राम मिलन सिंह व विभूतिखंड का धीरेंद्र यादव। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फार्रच्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक गाड़ी के अंदर से दो लाइसेंसी असलहे भी मिले है। ये असलहे अगवा करने वाले के सुरक्षाकर्मी के नाम से है। जो फिलहाल मौके से फरार हो गया। 
 

बदमाशों ने जमकर पीटा डीलर को
 मो. हसीन ने बदमाशों पर आरोप लगाया कि अगवा करने के बाद गाड़ी में बंधक बनाकर उसे खूब पीटा। इस दौरान बदमाश शहीद पथ होते हुए विभूतिखंड थानाक्षेत्र में घूमते रहे। पत्नी सहाना के मुताबिक गाड़ी में उनकी पिटाई के दौरान ही उसे कॉल किया गया। बदमाशों ने उससे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। अगवा करने के पहले ही सड़क पर असलहे के दम पर पिटाई की गई। इसके बाद बदमाश कमता तिराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़े होकर लगातार कॉल कर फिरौती लेकर आने को कह रहे थे। इसी के साथ धमकी भी दे रहे थे कि अगर देर की तो उसके पति की हत्या भी कर सकते हैं। 

 अपहरण करने वाले बदमाशों में एक प्रॉपर्टी डीलर भी

प्रभारी निरीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मो. हसीन का अपहरण करने वालों में मटियारी निवासी अभय श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका में रही है। वह भी प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद था। इसी बात पर तहसील के सामने विवाद हुआ और फिर हसीन को बदमाशों ने गाड़ी में बिठा लिया। फिलहाल पुलिस मौके से फरार बदमाश बलबीर उर्फ बलराम की तलाश कर रही है। साथ ही वारदात वाले इलाकों के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।