Punjab Viral Video: बेटा बना हैवान…बीमार बुजुर्ग मां को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, नोचे बाल, देखती रही बहू, दर्दनाक वीडियो वायरल

October 29, 2023 by No Comments

Share News

Punjab Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटा अपनी बुजुर्ग बीमार मां को थप्पड़ पर थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. एक दो थप्पड़ मारकर उसकी जी नहीं भरता है तो वह मां के बाल नोचने लगता है और बुरी तरह से बेड पर पटक देता है. ये दर्दनाक वीडियो पंजाब के रूपनगर के ज्ञानी जैल सिंह नगर से सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Son Assaulted His Sick Mother In Roopnagar).

खबर सामने आ रही है कि रुपनगर में रहने वाला वकील बेटे अंकुर वर्मा ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी हैं। बुजुर्ग बीमार मां के साथ वकील बेटा, उसकी बहू बुरी तरह मारपीट करते थे और इनके अलावा उनका पोता भी मां बाप के साथ मिलकर अपनी दादी के साथ मारपीट करता था. उनकी यह सब करतूत कमरे में परिवार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर इस दरिंदगी का खुलासा हुआ। लुधियाना की समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है। इसके बाद बीमार बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटने वाले वकील बेटे को रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद रूपनगर पुलिस ने वकील बेटे अंकुर वर्मा, उसकी पत्नी सुधा वर्मा और नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वकील की सदस्यता रद्द
वहीं इस घटना के बाद रोपड़ बार एसोसिएशन ने भी उसकी सदस्यता रद्द कर दी है। खबर सामने आ रही है कि, एडवोकेट अंकुर वर्मा द्वारा अपनी मां के साथ की गई दरिंदगी के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाया है। एसोसिशन के प्रधान एडवोकेट अमरीक सिंह कटवाल की अध्यक्षता में हुई बार की कार्यकारिणी की बैठक में सख्त फैसला लेते हुए अंकुर वर्मा की सदस्यता रद्द कर दी गई। बार प्रधान एडवोकेट अमरीक सिंह कटवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि, अंकुर वर्मा द्वारा अपनी मां के साथ किए गए अत्याचार बेहद शर्मनाक हैं और माफी के लायक नहीं हैं। पंजाब और हरियाणा बार एसोसिएशन को बार की तरफ से वकालत का लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखने का फैसला किया गया है। तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो