MP Viral Video: डाक्टर बना हैवान…HIV संक्रमित पर बरसाए थप्पड़, दी गालियां, वीडियो वायरल
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है, इसको लेकर एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंदौर के एमवाय अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के डाक्टर ने शनिवार को एचआइवी संक्रमित को थप्पड़ जड़ दिए, क्योंकि रोगी ने एचआइवी संक्रमित होने का तथ्य कथित रूप से छिपाया था। इसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद संभागायुक्त माल सिंह के निर्देश पर डाक्टर को निलंबित कर दिया गया।
खबर सामने आ रही है कि, शुक्रवार रात उज्जैन निवासी 44 वर्षीय मरीज सड़क हादसे में घायल हो गया। परिजन उसे उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए, जहां से उसे शनिवार को एमवाय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मरीज के सीधे पैर की हड्डी टूटी हुई थी और पैर में घाव था। इसकी ड्रेसिंग और प्राथमिक उपचार आकस्मिक चिकित्सा विभाग में जूनियर डा. आकाश कौशल द्वारा किया जा रहा था। मरीज दोपहर ढाई बजे से अस्पताल में भर्ती था, लेकिन मरीज और उसके परिजनों ने एचआइवी वाली बात डाक्टरों को नहीं बताई थी।
बताया जा रहा है कि, जब शाम चार बजे मरीज की एक रिपोर्ट डाक्टर ने देखी तो उसमें एचआइवी पाजिटिव होने का पता चला। आरोप है कि इसके बाद डाक्टर ने मरीज के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ,डा. आकाश ने मरीज के हाथ मरोड़े और अश्लील शब्द बोलते हुए उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, वहां मौजूद परिजन डाक्टर से गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। हालांकि इस दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य डाक्टर पहले तो इस पूरी घटना का तमाशा देखते रहे लेकिन बाद में डाक्टर को मारने से रोका और समझाकर रवाना किया।
परिजनों ने कहा कि नहीं छिपाई थी बात
मरीज के परिजनो ने बताया कि, हमने डाक्टर से बीमारी के बारे में कोई बात नहीं छिपाई थी। हमने पहले ही फाइल दे दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। डाक्टर तो मरीजों की मदद के लिए होते हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार करना उचित नहीं है। वहीं मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती है। मामले में एमवाय अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज, डाक्टर और स्टाफ को भी संक्रमण का खतरा हो गया है। जब संक्रमण की जानकारी छुपाने पर आपत्ति ली गई तो विवाद करने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस भाजपा सरकार पर लगातार हमला बोल रही है.
जांच के लिए बनी कमेटी
इस पूरे मामले में एमवाय अस्पताल में दी जा रही सुविधा पर सवाल खड़े हो गए हैं तो वहीं संभागायुक्त माल सिंह के निर्देश पर डीन डॅा.संजय दीक्षित ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. इसमें अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॅा.आनंद अजमेरा को अध्यक्ष और सर्जरी विभाग के डॅा. अंकित चुरमा और मेडिसिन विभाग के डॅा.अमन यादव को सदस्य बनाया है। यह जांच समिति तीन दिनों में रिपोर्ट तैयार कर सौंपेगी। तो वहीं जूनियर डाक्टर को निलंबित कर दिया गया है।