राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भरी हुंकार, अब आंदोलन ही लगाएगा परिषदीय शिक्षकों की नैया पार, ट्रांसफर, पुरानी पेंशन, प्रमोशन सहित दर्जनों मांगों को लेकर जल्द ही सड़क पर उतरेंगे शिक्षक
लखनऊ/ कानपुर। कैशलेश चिकित्सा सुविधा, ट्रांसफर, पुरानी पेंशन, प्रमोशन, परिषदीय विद्यालयों में सफाई कर्मी एवं चौकीदारों की नियुक्ति सहित 21 मांगों को पूरा कराने के लिए जल्द ही शिक्षक सड़क पर उतरेंगे। इसके लिए रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एक बैठक आहुत की, जिसमें कहा गया कि सरकार अगर जल्द बेसिक शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं करती, तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे।
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने संगठन की एक बैठक में कहा था कि मांगों को पूरा कराने के लिए शिक्षकों को आंदोलन भी करना पड़ेगा। इसी को देखते हुए 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर नगर के प्राथमिक संवर्ग का कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम BNSD शिक्षा निकेतन कानपुर में आयोजित किया गया और कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को लेकर पूरी रणनीति बनाई।
इस मौके पर मुख्य अथिति डा. दिलीप सरदेसाई प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो को करने व सदस्यता में वृद्धि करने व शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही संगठन का एकमात्र लक्ष्य है। वहीं विशिष्ट अथिति शैलेन्द्र द्विवेदी प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने संगठन की शक्तियों और उपयोगिताओं के बारे में बताकर सभी का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कार्यकर्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कटियार व पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनंत नारायण तिवारी, सेवानिवृत्त पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद व ब्लॉक उपाध्यक्ष बिधनू रेखा गुप्ता का सम्मान शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया गया। साथ ही जनपद कानपुर के समस्त ब्लॉकों के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र द्वारा किया गया। सभी विकास खंडों के ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री/संयोजक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रदीप सिंह यादव रहे और संचालन राजेश यादव ने किया।
गॉसिप का नशा: लड़की करती रही मोबाइल फोन पर बात और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें चौंका देने वाला वीडियो
बता दें कि रविवार को सुबह ही बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा के पक्ष में निर्णय लिया है और कहा है कि यह सुविधा परिषदीय शिक्षकों को मुहैया कराई जाएगी। इस पर शिक्षक नेताओं का कहना है कि उन्होंने सिर्फ आश्वसन दिया है अभी, इस सम्बंध में कोई आदेश नहीं दिया। अगर जल्द ही शिक्षकों की सालों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-