Reliance Jio: रिलायंस जियो ने महंगा कर दिया मोबाइल टैरिफ, नए प्लान भी लॉन्च, 3 जुलाई से होगा लागू, देखें पूरा Tariff Table

June 27, 2024 by No Comments

Share News

Reliance Jio Increases Tariff Plans: चुनाव खत्म होते ही खाने-पीने से लेकर हर चीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं अब मोबाइल फोन पर बात करना भी महंगा होने जा रहा है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने हुए नया टैरिफ प्लान पेश किया है. रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान के टैरिफ के दामों में इजाफा करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा 2जीबी डेटा या उससे अधिक डेटा वाले प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध भी कराया जाएगा. ये प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होगा.

महंगा हो गया मंथली प्लान
नए टैरिफ प्लान के अनुसार पहले जो 28 दिनों के वैलिडिटी वाला महीने के प्लान के लिए 155 रुपये देने पड़ रहे था अब 189 रुपये देने होंगे और इस प्लान पर 2 जीबी डेटा मिलेगा. तो वहीं 28 दिनों के वैलिडिटी वाले 209 रुपये के प्लान के लिए अब 249 रुपये चुकाने होंगे. इस पर 1 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं 239 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये का भुगतान करना होगा, इसमें 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा. तो वहीं 299 रुपये वाले प्लान के लिए 2.5 जीबी डेटा रोज के साथ 349 रुपये चुकाने होंगे. 28 दिनों वाले 349 रुपये के प्लान जिस पर 2.5 जीबी प्रति दिन डेटा मिल रहा था उसके लिए 399 रुपये चुकाने होंगे. तो वहीं 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये चुकाने होंगे. इस पर 3 जीबी डेटा मिलेगा.

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ के रेट
अब खबर ये भी आ रही है कि रिलायंस जियो के टैरिफ के दाम बढ़ने के बाद भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी मोबाइल टैरिफ के दामों में बढ़ोतरी कर सकती है. पिछली बार दिसंबर 2021 में इन कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाया था. उसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम खऱीदते हुए 5जी सर्विसेज को लॉन्च किया जिसमें कंपनियों को भारी निवेश करना पड़ा है. चुनाव से पहले ही ये खबरें सामने आ रही थी कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मोबाइल टैरिफ के दामो में बढ़ोतरी हो सकती है.