Rishabh Pant Car Accident: जानें अब कैसी हालत है ऋषभ पंत की, ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी, बचाने वाले ड्राइवर का हुआ सम्मान, वीडियो में देखें क्या बताया ड्राइवर ने
क्रिकेटर ऋषभ पंत की सेहत में चिकित्सकों ने सुधार बताया है। इसी के साथ ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है कि पंत के ब्रेन (दिमाग) और रीढ़ की MRI की गई थी। इस टेस्ट की रिपोर्ट नार्मल आई है। तो वहीं जानकारी सामने आ रही है कि डाक्टरों ने पंत की प्लास्टिक सर्जरी की है।
उनके चेहरे की चोटों और घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई है। इसी के साथ जानकारी सामने आ रही है कि उनके टखने व घुटने में दर्द व सूजन के कारण MRI फिलहाल नहीं किया गया है। शनिवार तक इसे टाल दिया गया है। इसी के साथ चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि उनकी हालत स्थिर है।
इससे पहले दिन में ही बीसीसीआई ने बयान जारी कर जानकारी दी थी कि पंत के माथे पर दो कट लगे हैं और दाहिने घुटने में लिंगामेंट फट गया है व दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। इसी के साथ ये भी जानकारी दी थी कि पंत की पीठ पर भी चोट लगी है। बता दें कि पंत का एक्सीडेंट शुक्रवार की सुबह उस वक्त हुआ था जब वह अपनी मर्सिडीज से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे।
मालूम हो कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत की जान बचाई थी। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और उनके साथ काम करने वाले कंडक्टर ने जैसे ही देखा कि कार का एक्सीडेंट हुआ है। तुरंत उन्होंने अपनी बस रोकी और कार के पास पहुंचे। तब कर कार में आग लग चुकी थी, लेकिन उन्होंने जल्दी से पंत को बाहर खींचा और उनको बचाया। इस सम्बंध में ड्राइवर की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि पूरी आपबीती बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों को पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया। (फोटो-सोशल मीडिया)
यहां देखें वीडियो