UP News: RSS पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर हमले की प्लानिंग बना रहा था सबाउद्दीन आजमी, UP ATS ने आजमगढ़ से किया गिरफ्तार, ISIS के रिक्रूटर के संपर्क में था आरोपी, AIMIM का सदस्य भी है आरोपी, भारत से बदला लेन की एक बड़ी योजना का था हिस्सा

August 9, 2022 by No Comments

Share News

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर हमले की प्लानिंग बनाने वाले सबाउद्दीन आजमी को UP ATS ने उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह से एक बार फिर से आजमगढ़ जिले का आतंकी कनेक्शन सामने आ गया है। तीन दिन पहले UP ATS ने मुबारकपुर में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया था। ISIS से जुड़ा सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहु उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आज़र पुत्र जफर आजम मुबारकपुर के अमिलो का रहने वाला है। उसका सम्पर्क ISIS के रिक्रूटर से भी था।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के DGP के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस पर सतर्कता को देखते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी हुई है। UP ATS को सहयोगी एजेंसी से काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि अमिलो मुबारकपुर जिला आजमगढ़ में एक व्यक्ति, अपने साथियों के माध्यम से ISIS विचारधारा से प्रभावित होकर वाट्सएप एवं विभिन्न सोशल-मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है एवं अन्य लोगों को भी प्रतिबन्धित आतंकवादी संगठन, ISIS से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है ।

मुस्लिम युवकों का करता था ब्रेनवाश
पकड़े गए आरोपी के बारे में ATS के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ और मोबाइल डेटा खंगालने के बाद बड़े सबूत उसके खिलाफ मिले हैं। उसके प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS द्वारा आतंक एवं जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़े होने के प्रमाण प्राप्त हुए। वर्तमान समय में आरोपी सबाउद्दीन, AIMIM का सदस्य है। बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद, बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्यवाही के बारे में बात किया करता था। उसने बताया कि बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया था जो ISIS का सदस्य है, जिससे आरोपी की बात होने लगी थी। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के सम्बन्ध में मूसा ने ISIS के अबू बकर अल-शामी का नम्बर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है।

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने जानकारी दी है वह अबू बकर अल शामी के सम्पर्क में था। उससे सम्पर्क में आने के बाद सबाउद्दीन ने मुजाहिदों पर हो रही कार्यवाही का बदला लेना चाह रहे थे। इसके लिए ISIS की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने तथा IED बनाने के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर रहे थे। शामी ने सबाउद्दीन को IED बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई तथा सबाउद्दीन का सम्पर्क ISIS रिक्रूटर अबू उमर जो मुर्तानिया का रहने वाला है, से कराया। अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम व आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी तथा मुजाहिदिन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने तथा भारत में इस्लामी हुकूमत एवं शरिया कानून लागू कराने की योजना पर काम करने लगे। सबाउद्दीन ने RSS के सदस्यों को टारगेट के लिए चिन्हित करने के उद्देश्य से RRS के नाम से मेल-आईडी बनाई व उससे फेसबुक अकाउंट बना कर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था। आरोपी के कब्जे से तमंचा, शोल्डिंग आयरन, मोबाइल और चाइनीज कील बरामद हुई है।