Raksha Bandhan Wishes: धागे कच्चे भले हो लेकिन शपथ मेरी पक्की है…इन स्पेशल शुभकामना संदेश से अपने रक्षाबंधन को बनाएं खास

August 8, 2022 by No Comments

Share News

Raksha Bandhan Wishes: प्रत्येक वर्ष सावन यानी श्रावण की पूर्णिमा पर भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्योहार हिंदू समाज में मनाया जाता है. तो इस बार भी इस त्योहार को खास बनाने के लिए अपनी बहनों व भाईयों को शुभकामना संदेश भेजें. इन शुभाकामना संदेशों को जाने माने कवि मुरली परिहार कबीर और जसप्रीत सिंह कानपुरी ने लिखा है. इन शुभकामना संदेश को आप भी अपने इनबॉक्स में शामिल कर सकते हैं.

कवि मुरली परिहार कबीर
“दिल देता है तुझे दुवाएं,तेरा अभिनंदन है,
प्रेम मेरा निश्चल है बहना,चरणों का वंदन है,
धागे कच्चे भले हो लेकिन ,शपथ मेरी पक्की है,
सारी उम्र करूंगा रक्षा, प्रेम का ये बंधन है।”

“भइया की आंखों में आंसू ना आने पाए,
बहना उसके जीवन में खुशियां लाए,
करती है ईश्वर से प्रार्थना हमेशा,
हर रक्षा बंधन में भइया की कलाई राखी से सजाए।”

“भइया का रहता हमेशा कथन,
बहनों की रक्षा का देता वचन ,
बचपन की यादें समेटे हुए ,
स्नेह से भरा है रक्षा बंधन।”

कवि जसप्रीत सिंह कानपुरी

“रक्षा का वचन है जिसे,
भाई निभाता है।।
बंधन जो ह्रदय प्यार का,
उसे बंधवाता है।।”

“बांध के हाथ में राखी बहन,
उपहार पाती है।
मीठा खिला के खुशियां,
मांग ले जाती है।।
सावन की सौगात
वाले रक्षाबंधन पर्व पर ढेरों बधाई”

“बहन का भाई पर दिखें,
भरोसा और गर्व है।।
ऐसा है रक्षाबंधन का पर्व
सभी को राखी मुबारक हो”

“राखी बांधी हाथ में,
भाई इठलाता है।
रक्षा का दिया जो वचन,
पुनः दोहराता है।।”

“पर्व पावन रक्षाबंधन,
विश्वास की डोर है।
रिश्ता भाई बहन का,
अटूट छोर है।।”

“दुआएं दे बहन और,
वचन भाई देता है।
मुस्कान के पलों की,
यादें संजोता है।।”

“रक्षाबंधन ऐसा ही तो,
पर्व कहलाता है।
पावन रिश्तों की डोर,
मजबूत बनाता है।।”

“राखी कोई धागा नहीं,
यह तो विश्वास है।
शुभकामनाओं संग जस,
रक्षा की आस है।।”