लखनऊ में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात, पत्नी को भगा ले जाने के शक में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर की हत्या, हवाई फायरिग करते हुए फरार हुआ आरोपित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के रसूलपुर गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आने के बाद गांव के लोग दहशत में आ गए हैं। यहां दोपहर पत्नी को भगा ले जाने के शक में विमलेश यादव उर्फ राका ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर 30 वर्षीय चैनू की हत्या कर दी। कनपटी और कांख में गोली लगने से चैनू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद भागते समय विमलेश ने हवाई फायरिंग की जिसमें एक ग्रामीण भी घायल हो गया। पुलिस ने विमलेश यादव समेत चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पूरी घटना के मामले में एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने बताया कि चैनू कैटरिंग का काम करता था। शुक्रवार दोपहर वह घर पर था। इस बीच गांव में रहने वाले विमलेश यादव उर्फ राका, कमलेश यादव, सतीश यादव समेत कुछ अन्य लोग चैनू के घर पहुंचे। यहां वह उसे बहाने से लेकर गांव के बाहर स्थित नाले के पास लेकर पहुंचे और उससे गाली-गलौज की। इसी दौरान विमलेश ने एक गोली चैनू की कनपटी पर और दूसरी कांख पर मार दी। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए विमलेश और अन्य लोग भाग निकले।
हवाई फायरिंग में गोली लगने से ग्रामीण सतीश भी घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। आनन-फानन में चैनू और सतीश को अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने चैनू को मृत घोषित कर दिया तो वहीं सतीश की हालात नाजुक देख उसे भर्ती कर लिया।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में मालूम हुआ कि विमलेश की पत्नी और चैनू के बीच बातचीत होती थी। इसका विमलेश विरोध करता था। तीन-चार माह पहले विमलेश की पत्नी कहीं चली थी। उसे शक था कि चैनू उसे कहीं भगा ले गया और छुपाकर रख दिया है। इसी बात को लेकर दोनों में रंजिश चलती थी। चैनू का भाई यासीन अपराधी है। गैंगेस्टर के मामले में बीती 27 मई को जेल भी भेजा गया था। कमलेश समेत अन्य हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपितों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
ALSO READ-