SHRI KRISHNA JANMASHTAMI: थानों और जेलों में कुछ यूं मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, महिला कैदियों के बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र, मुख्यमंत्री पहुंचे, देखें जेलों की अद्भुत झाकियों की फोटो और वीडियो
लखनऊ। सोमवार को पूरे भारतवर्ष में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अदभुत पर्व देखने को मिला। मंदिरों से लेकर घरों तक में उत्सव के सतरंगी रंग देखते ही बन रहे हैं। तो जेल में जन्में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए प्रदेश भर की जेलें भी पीछे नहीं रहीं। कहीं कैदियों ने खुद ही बृज की भेषभूशा में राधा-कृष्ण का मनोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो कहीं महिला कैदियों के बच्चों ने प्रभु की अद्भुत लीला का प्रदर्शन कर आकर्षण का केंद्र रहे।
देर शाम करीब 7ः30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस दौरान डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्र सिंह, मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, डीपीजी मुकुल गोयल, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व अन्य अधिकारी मौजूद रहें। बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए देश भर की जेलों और थानों में भी भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। बता दें कि जेलों में कैदियों ने व्रत रखकर भगवान की पूजा की, तो अधिकारियों ने उनके फलाहार से लेकर सभी जरूरत के सामनों को उपलब्ध कराया।
रिजर्व पुलिस लाइन में मथुरा और ब्रज से आए कलाकारों ने फूलों की होली, लट्ठमार होली व अन्य विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी मंत्र मुग्ध हो गए। चारो ओर से श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा परिसर गूंज रहा था।
मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के दर्शन किए और झांकी देख वाहवाह करने से नहीं चूके। इस मौके पर लखनऊ, मथुरा, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली, मऊ, आगरा, कानपुर, बस्ती, गाजीपुर समेत सूबे की सभी जेलों और थानों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां रात 12 बजे भगवान को भोग लगाया जाएगा।
अलीगढ़ जेल का दृश्य
जिला जेल प्रयागराज का दृश्य
जिला जेल अयोध्या का दृश्य
जिला जेल कानपुर
जिला जेल आगरा