SIDDHARTH SHUKLA PASSES AWAY:अपनी फिटनेस के लिए हमेशा रहते थे सतर्क, माधुरी से लेकर अक्षय तक दुखी
मुंबई। टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले और लड़कियों की धड़कन सिद्धार्थ अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते थे। टीवी से लेकर फिल्म जगत के कलाकार भी उनके फैन थे। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान भी उनकी फिटनेस के फैन हो गए थे। अपने शानदार व्यक्तित्व व शांत स्वभाव के चलते ही वह ‘बिग बॉस- 13’ के विजेता बने थे। गुरुवार को अचानक उनके निधन की खबर आने के बाद से ही मनोरंजन की पूरी दुनिया स्तब्ध है। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं रहे।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ कल रात कोई दवा खाकर सोए थे, उसके बाद उठे ही नहीं। इस पर परिजन अस्पताल लेकर पहुचें, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। कूपर अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेता को सुबह ‘मृत अवस्था में लाया गया’था। इस खबर के सामने आने के बाद से ही पूरा फिल्म और टीवी जगत शोक में डूब गया है। बता दें कि ‘बिग बॉस -13’ में विजयी होने के पहले ही बालिका वधू धारावाहिक के माध्यम से सिद्धार्थ घर-घर में जगह बना चुके थे। उनकी शालिनता और फिटनेस की लड़कियां दीवानी थीं।
डाक्टर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। वह 40 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं। शुक्ला फिट रहने के लिए जाने जाते थे और इसी को लेकर उन्होंने रियलिटी शो, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ भी जीता था। इसी के साथ उन्होंने ‘सावधान इंडिया’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को भी होस्ट किया था।
It’s just unbelievable and shocking. You will always be remembered @sidharth_shukla. May your soul rest in peace. My heartfelt condolences to the family ????
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 2, 2021
माधुरी दीक्षित
सिद्धार्थ के निधन पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह सिर्फ अविश्वसनीय और चौंकाने वाला है। आपको हमेशा याद किया जाएगा @sidharth_shukla। आपकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना
Really sad to know about the passing away of #SiddharthShukla. I didn’t know him personally but it’s heartbreaking to know of such a talented life gone so soon. Om Shanti ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 2, 2021
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि #SiddharthShukla के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन इतनी जल्दी इतनी प्रतिभाशाली जिंदगी के चले जाने के बारे में जानकर बहुत दुख होता है।
जैकलीन फर्नांडीज
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने ट्वीट करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस।
Rest In Peace ???????? pic.twitter.com/ma8N70r9c6
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) September 2, 2021
परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, #SidharthShukla आप वास्तव में लाखों लोगों द्वारा प्यार किए गए थे।
Unable to process this. Rest in Peace #SidharthShukla. You were truly loved, by millions. ???? pic.twitter.com/Wj2E7OYF9f
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 2, 2021