SHIKSHAK PARV CONCLAVE: प्रधानमंत्री ने कहा, ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता रखते हैं हमारे शिक्षक, देखें लाइव वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पर्व कान्क्लेव का आयोजन देश में किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों का सम्मान किया और कई नई योजनाओं की शुरूआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे शिक्षक अपने काम को केवल एक पेशा नहीं मानते, उनके लिए पढ़ाना एक मानवीय संवेदना है। एक पवित्र नैतिक कर्तव्य है। 

देखिए और क्या कहा प्रधानमंत्री ने 

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को दी बधाई

 शिक्षक पर्व पर अनेक नई योजनाओं की शुरूआत हुई

हर स्तर पर teachers का है योगदान 

 ‘विद्यांजलि 2.0’ है एक platform 

जनभागीदारी बनता जा रहा है भारत का नेशनल कैरेक्टर 

N-DEAR की बड़ी भूमिका होने वाली है

आज तकनीकि बन रही है शिक्षा का हिस्सा 

बदलाव के लिए तैयार हैं अपने टीचर्स

ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता है अपने शिक्षकों में 

हमारे शिक्षक अपने काम को केवल एक पेशा नहीं मानते