Sushmita-Lalit:ललित मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुष्मिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा “अंगूठी नहीं पहनी”, तो 27 वर्षीय उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने भी कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

July 15, 2022 by No Comments

Share News

आईपीएल के पहले चेयरमैन व लंदन के बिजनेसमैन व भारत में भगोड़ा घोषित हो चुके ललित मोदी ने हिरोइन व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए जहां अपने रिश्तों का खुलासा किया तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही “खिंचाई” के दूसरे दिन सेन ने चुप्पी तोड़ी और इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटियों (गोद ली हुई) के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस बात को स्वीकार किया कि वह ललित मोदी के साथ रिश्तों में हैं, लेकिन अभी शादी नहीं की है।

सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ, इसी तस्वीर को शेयर कर सेन ने मामले पर तोड़ी है चुप्पी

उन्होंने लिखा, “मैं एक खुशहाल जगह पर हूं!!! शादी नहीं हुई… कोई अंगूठी नहीं… बिना शर्त प्यार से घिरी हुई !! काफी स्पष्टीकरण दिया गया… अब वापस जीवन और काम पर! साझा करने के लिए धन्यवाद। मेरी खुशी हमेशा … और जो नहीं करते उनके लिए … वैसे भी यह #NOYB (नन ऑफ योर बिजनेस) है !!! मैं आप लोगों से प्यार करता हूँ !!!”

रोहन शॉल द्वारा इसी बात को किया गया है शेयर

वहीं 27 साल के उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहन शॉल ने सुष्मिता सेन और #LalitModi के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बचाव किया है और लोगों द्वारा तरह-तरह के किए जा रहे कमेंट्स को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “हंसने से सुकून मिले तो हंस लो! क्योंकि परेशान वो नहीं तुम हो” दें कि रोहन सुष्मिता से करीब 20 साल छोटे हैं। दोनों में लम्बे समय तक अफेयर था और दोनों ने शादी के लिए भी हां की थी, लेकिन पिछले साल ही दोनो में ब्रेकअप हो गया। (सभी फोटो सोशल मीडिया से ली गई है)

लोग इस तरह के वीडियो शेयर कर, कर रहे हैं सुष्मिता और ललित की खिंचाई

Lalit Modi and Sushmita Sen Marriage: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने खुद से 10 साल बड़े IPL के पहले चेयरमैन ललित मोदी के साथ जाहिर किया इश्क, कर ली शादी, दोनों का जन्म हुआ है नवम्बर के महीने में, देखें दोनों की क्या है अब उम्र, सलमान खान का है अभी चांस