पादरी ने किया नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, गिरफ्तारी के दौरान दिखा मुस्कुराता हुआ-Video
Tamil Nadu Coimbatore: तमिलनाडु के कोयंबटूर से ईसाई समाज को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक चर्च के ईसाई पादरी को दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी की पहचान 32 वर्षीय जॉन जेबराज के तौर पर हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, कोयंबटूर पुलिस ने मीडिया को बताया कि ये मामला उस समय प्रकाश में आया जब दो लड़कियों के माता पिता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ितों ने बताया कि करीब 11 महीने पहले जॉन ने जीएन मिल्स इलाके में अपने घर पर एक समारोह का आयोजन किया था और इसी दौरान उसने 17 और 14 साल की दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया. पादरी कोयंबटूर के किंग जेनरेशन चर्च में पादरी था और केरल के इलाकों में भी धर्मोपदेश देता था. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
He is John Jebaraj.
He is so shamelessly smiling.
TN Police has arrested him under POCSO Act for allegedly sexually abusing 2 minor girls in Coimbatore.
MSM won’t tell you that he is a Christian Pestor. They will call him ‘religious figure’. He has special privilege from MSM. pic.twitter.com/Cb9isZRjOQ
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) April 13, 2025
छुप गया था मुन्नार इलाके में
पुलिस ने बताया कि जांच में ये भी सामने आया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए पादरी जॉन जेबराज तमिलनाडु और केरल की सीमा पर स्थित मुन्नार इलाके में छिप गया था. कोयंबटूर पुलिस ने उसकी तलाश के लिए एक विशेष टीम बनाई थी और फिर उसे रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उसे कोयंबटूर लाया गया औऱ फिर कर महिला पुलिस थाने में पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां दी हैं. मामले में आगे जांच की जा रही है.
इलाके में रोष
फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. लोगों ने पादरी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल प्रशासन ने पीड़ितों को पूरी मदद देने का वादा किया है और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पादरी पहले भी किसी अपराध में शामिल तो नहीं रहा है? तो वहीं अब तक वह कितनी लड़कियों और महिलाओं को नुकसान पहुंचा चुका है?
ये भी पढ़ें-Hardoi: मंदिर से चोरी हो गए घंटे, श्रद्धालुओं में आक्रोश-Video