लखनऊ के एक इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के एक इंटर कॉलेज में न केवल शिक्षकों बल्कि शिक्षिकाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है बल्कि शिक्षिकाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है। जब सारी हदें पार हो गई तो शिक्षकों ने शिक्षक संगठन का सहारा लिया और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के पास पहुंच गए व अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इस सम्बंध में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला सरक्षक डा. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज की अरबों रूपये की सम्पत्ति पर शिक्षा माफियाओं की गिद्ध की सी नजर लगी हुई है। मिश्र ने आरोप लगाया कि कुछ वर्षो पूर्व भी फर्जी प्रबन्ध समिति का गठन कर विद्यालय में फर्जी नियुक्तियॉ की गई और कब्जे का प्रयाय किया गया, लेकिन न्यायालय एवं शासन के हस्तक्षेप से उनकी गलत प्रयास सफल नहीं हुआ।
एक जानकारी यह भी सामने आई है कि फिर से डिप्टी रजिस्ट्रार से मिली भगतकर के फर्जी अभिलेखों के आधार पर नई कमेटी मान्य करा ली गई है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनियमित रूप से गठित की गई नई कमेटी एवं प्रबन्धक को मान्यता नही दी है। फिर भी ऐसे लोगों द्वारा क्रिश्चियन इण्टर कालेज और सेन्टीनियल इण्टर कालेज में गुण्डागर्दी की जा रही है और इसी के आधार पर काबिज होकर विद्यालय संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विरोध में संगठन संघर्ष करेगा।
इसी के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस कालेज में कई वर्षो तक प्रधानाचार्य रहे वरिष्ठ प्रवक्ता आजाद मसीह के साथ गाली गालौज एवं मारपीट की गई है। एक अन्य शिक्षक रसायन विज्ञान प्रवक्ता सुमित अजय दास को भी विद्यालय आने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। संगठन ने आगे आरोप लगाया है कि लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या द्वारा प्रबन्धक के रूप मे लखनऊ क्रिश्यिचन इण्टर कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज मे अपने सहयोगियों की गुण्डागर्दी के सहारे अनधिक्रत कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
संगठन ने मांग की कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले पर जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की मांग की जाएगी। नरेंद्र कुमार वर्मा, डीपी श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश शुक्ल, डॉ. पीके पंत, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष मीता श्रीवास्तव, मंजू चौधरी, सुशील त्रिपाठी, आलोक पाठक, विनीत तिवारी, लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के आजाद मसीह एवं सुमित अजय दास सेंटेनियल इंटर कॉलेज के स्वप्निल वाटसन आदि उपस्थित रहे।