BIG BOSS-15:तेजस्वी प्रकाश के सिर सजा विनर का ताज, प्रतीक सहजपाल रनरअप
नई दिल्ली। जाने-माने रिएलिटी शो बिग बॉस सीज़न- 15 का ख़िताब टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के खाते में आ चुका है। प्रतीक सहजपाल रनर अप रहे हैं। शो के एंकर सलमान ख़ान ने विनर के नाम की घोषणा जैसे ही की, तेजस्वी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मालूम हो कि इस सीज़न में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से खूब सुर्ख़ियां बटोरी थी। इसी के साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी से उनकी अनबन और करण कुंद्रा को लेकर तेजस्वी और शमिता शेट्टी के बीच का विवाद भी शो में जमकर पापुलरटी बटोरी थी।
ये रहे बिग बॉस के पाँच फाइनलिस्ट
शो के पाँच फाइनलिस्ट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल के अलावा करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। हर बार की तरह इस बार भी प्राइज़ मनी लेकर ख़ुद से छोड़ देने का विकल्प टॉप-5 प्रतिभागियों को मिला था। निशांत भट्ट ने ये विकल्प चुना। कलर्स टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले बिग बॉस के इस सीज़न से पहले एक बिग बॉस ओटीटी रिएलिटी शो भी वूट एप पर दिखाया गया था। शो के टॉप-5 में से तीन शमिता, प्रतीक और निशांत बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा ले चुके हैं। तीनों की ही दोस्ती की इस सीज़न में ख़ूब चर्चा रही थी।
इन पुराने प्रतिभागियों की भी रही एंट्री
बिग बॉस का ये सीज़न शुरु में काफी सलो रहा था। सीज़न के दौरान ख़ुद एंकर सलमान ख़ान भी इस बात को स्वीकार कर चुके थे। ”वीकेंड के वॉर” के दौरान सलमान प्रतिभागियों को शो को रफ़्तार देने के लिए कई बार समझाते भी नज़र आए। शो में थोड़ा और ट्वीस्ट लाने के लिए बीच सीज़न में कुछ पुराने प्रतिभागियों की भी एंट्री हुई थी। बिग बास-13 से सुर्खियां बटोरने वाली पंजाबी अभिनेत्री शहनाज गिल भी पहुंचीं थीं, जहां वह दिवंगत अपने मित्र व बिग बास-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर सलमान खान के गले लग कर रोने लगी थीं।