पैगम्बर मोहम्मद टिप्पणी मामले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत के हिंदुओं को निशाना बनाने की दी धमकी, वीडियो किया जारी, तालिबान को भी दी धमकी कहा काबुल में हमले किए हैं अब भारत की बारी
पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammed) की टिप्पणी मामले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने भारत के हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला करने की धमकी देने वाली वीडियो जारी किया है। इससे पहले अलकायदा इन इंडियन सबकंटिनेंट (AQIS) ने भारत पर हमले की धमकी दी थी और उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुम्बई के साथ ही दिल्ली में भी आत्मघाती हमले करने की धमकी दी थी।
मीडिया सूत्रों की मानें तो द पॉलीथिस्ट्स आर ब्रदर्स ऑफ पॉलीथिस्ट्स (The Polytheists Are Brothers of Polytheists
) की हैडिंग वाले इस 10 मिनट के वीडियो में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के साथ ही दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी दिखाया गया है।
इस सम्बंध में स्वतंत्र समाचार हैंडल खुरासान डायरी ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि वीडियो में नुपूर शर्मा को दिखाया गया है। इसी के साथ आईएसकेपी आत्मघाती हमलावरों के पिछले बयान शामिल हैं, जो भारतीय हैं। कहा जा रहा है कि जहां भी सम्भव हो भारत के खिलाफ हमला करें। इस तरह की धमकी दी गई है।
इस वीडियो में भारतीय चैनल में इंटरव्यू देने के लिए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ ही भारतीय राजनायिकों से बात करने की भी आलोचना की गई है। ISKP ने वीडियो में यह भी कहा है कि उसने काबुल में हमले किए हैं और अब वह भारत में भी इसी तरह के खतरनाक हमलों को अंजाम देगा। ISKP ने हिंदुओं को बचाने की कोशिश करने के लिए तालिबान को भी धमकी दी है।
बता दें कि हाल ही में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल के डिबेट में पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिसके खिलाफ एक वर्ग न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि भारत के कई हिस्सों में हिंसा को अंजाम दिया गया।