पुलिस उपाधीक्षक बेटे को जब दरोगा मां ने किया सल्यूट, यादगार बना पल,  देखें वायरल फोटो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल मां-बेटे की एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में मां और बेटे खाकी वर्दी पहने हुए हैं और एक-दूसरे को सल्यूट कर रहे हैं। तो आस-पास खड़े लोग ताली बजाकर उनका अभिनन्दन करते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बेटे के DSP (पुलिस उपाधीक्षक)  बनने की खुशी में जब ASI (सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) ) मां ने सल्यूट किया तो आस-पास खड़े लोगों ने उसे कैमरे में कैद कर लिया और उस क्षण को यादगार बना दिया। भला हो भी क्यों न, आखिर कौन मां अपने बेटे को खुद से ऊपर नहीं देखना चाहेगी। उस पर सोने पे सुहागा तो तब हो जाता है कि मां जिस विभाग में कार्यरत हो और बेटा उसी विभाग में उसका अधिकारी बनकर तैनात हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ है गुजरात पुलिस विभाग में। 

वायरल फोटो के अनुसार पुलिस विभाग के ही एक कार्यक्रम में जब अधिकारी बेटा सामने आया तो ASI मां ने नियम के तहत अपने सीनियर ऑफिसर बेटे को सल्यूट किया। इस पर बेटे ने भी मां को सल्यूट किया तो लोगों ने झट से इस पल तो कैमरे में कैद कर लिया और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस मौके पर मां का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया कि उसका बेटा उसी का अधीकारी बना उसके सामने खड़ा है। सच कहते हैं लोग कि मां-पिता की पूरे उम्र की मेहनत तब सफल हो जाती है, जब उसकी संतान किसी उच्च पद पर नियुक्त होती है और समाज की सेवा के लायक बन जाती है। कुछ ऐसी ही अनुभूति गुजरात की ये मां भी कर रही थी।   

 

गुजरात पुलिस के अधिकारी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ये
मां बेटे की जोड़ी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन के चेयरमैन दिनेशा डासा ने लिखा है कि एक एएसआई मां के लिए अपने डिप्टी एसपी बेटे, विशाल राबारी को देखने के लिए सबसे संतोषजनक क्षण क्या हो सकता है, जो वर्षों की प्रतिबद्धता और सच्चे प्यार के साथ समर्पित मातृत्व के साथ अपनी सलामी के बदले में उसके सामने खड़ा होता है। गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन (GPSC) के लिए ये एक परफेक्ट तस्वीर है। तो वहीं गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन की इस तारीफ पर विशाल राबरी नाम के इस नए अधिकारी जिसने अपनी मां को सल्यूट किया है, ने GPSC को शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा कि इन प्यारे शब्दों के लिए आपका धन्यवाद सर। (सभी फोटो सोशल मीडिया से ली गई हैं)