UP ELECTION:उत्तर प्रदेश की इस सीट पर सपाई ससुर को हराने के लिए उतरी बहू ने लगाया आरोप, कहा कब्जा ली है लोगों की जमीनें

February 11, 2022 by No Comments

Share News

शाहजहांपुर। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) न जाने कितनों के घर तोड़ेगा। इसकी जीता-जागता उदाहरण शाहजहांपुर से सामने आया है, जहां तिलहर से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रोशन लाल वर्मा चुनाव मैदान में उतरे हैं तो इसी सीट पर उनकी बहू सरिता यादव राष्ट्रीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। कुल मिलाकर ससुर को हराने के लिए बहू खुलकर उतर गई है। अब देखना ये है कि जीत किसकी होती है या कोई तीसरा ही इस घर की लड़ाई में बाजी मार ले जाता है।

गौरतलब है कि रोशन लाल वर्मा ने पिछले महीने ही स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़ी है और सपा में शामिल हुए हैं। इस पर सपा ने उनको टिकट भी दे दिया और वह पूरी तरह से सपा को जीताने के लिए मैदान में उतर गए हैं। तो दूसरी ओर उनकी बहू सरिता भी उसी सीट पर दूसरी पार्टी से टिकट लेकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है। साथ ही ससुर पर लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप भी लगाया है। मीडिया से बात करते हुए सरिता यादव ने कहा कि वह अपने ससुर के खिलाफ चुनाव इसलिए लड़ रही हैं, क्योंकि वह उनका पदार्फाश करना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्मा ने तिलहर क्षेत्र में कई लोगों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और बड़ी संख्या में यादवों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं।

सरिता ने दावा किया कि निगोही थाने के सामने की जमीन उनके पति विनोद कुमार के नाम पर है, मगर उस पर भी उनके ससुर का कब्जा है। सरिता ने कहा कि 2019 में उनके पति की मृत्यु हो गई और वह अपनी आठ साल की बेटी के साथ क्षेत्र के मतदाताओं से उनका समर्थन और वोट मांगने के लिए संपर्क कर रही हैं। तो दूसरी ओर वर्मा ने सरिता को अपनी बहू होने से इनकार किया है, लेकिन सरिता ने अपने अभियान के लिए छपे पोस्टरों में खुद को वर्मा की बहू होने का दावा किया है। वर्मा ने पहले कहा था, सरिता झूठे दावे कर रही है। उसके पास इसका कोई सबूत नहीं है। वह हमारी छवि खराब करने की साजिश रच रही है। वह चुनाव मैदान में जरूर है लेकिन इससे उनकी छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मालूम हो कि शाहजहांपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

ये खबरें भी पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर वायरल सांग ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले मूंगफली विक्रेता को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित, देखें वीडियो

कर्नाटक हिजाब विवाद: लालू ने भाजपा पर फोड़ा ठीकरा, कहा, देश बढ़ रहा है सिविल वॉर की ओर

UP चुनाव से पहले एक स्टिंग ने राजनीतिक गलियारो में मचाया भूचाल, बसपा कोऑर्डिनेटर शम्सुद्दीन राइन 300 करोड़ लेकर BJP को 50 सीटें देने का किया वादा, एक टिकट का रेट 3 करोड़ किया फिक्स, सपा को हराने और योगी को हटाने की हुई बात, पढ़ें पूरी बातचीत

भारत सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या है