प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या, घर की दीवार फांदते हुए पकड़ लिया था युवती के चचेरे भाई ने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद के जुगराजगंज में शनिवार देर रात प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे 20 वर्षीय रोहित की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। युवती के चचेरे भाई ने रोहित को घर की दीवार फांदते हुए देख लिया था, इसी के बाद उसने रोहित पर चाकू से हमला किया किया था और फिर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
भाभी के एकतरफा प्यार में पागल देवर ने जज के घर में की सगे भाई की हत्या, गिरफ्तार, देखें वीडियो
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने बताया कि माल काकराबाद में रहने वाले रोहित कुमार की दोस्ती जुगराजगंज निवासी युवती से थी। शनिवार को परिवार वाले एक शादी समारोह में गए हुए थे और युवती घर पर थी। इस बात की जानकारी मिलने पर रोहित रात एक बजे के करीब प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा और दीवार फांद कर घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान युवती के चचेरे भाई अमित ने रोहित को देख लिया और पीछा करते हुए छत के रास्ते मकान में पहुंचा गया। इसके बाद उसने भाई अभिषेक के साथ मिल कर रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि रोहित का शव प्रेमिका के घर में ही पड़ा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव की पहचान की गई। इसके बाद रोहित के पिता जगदीश ने अमित और अभिषेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। एसपी के मुताबिक दोनों आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
पिता से बताया था कि जा रहे हैं मुर्गा फार्म पर
पिता जगदीश ने बताया कि शनिवार रात रोहित मुर्गा फार्म पर सोने की बात कह कर घर से निकला था। पिता ने बताया कि दोनों परिवारों को युवती और रोहित के बीच सम्बंध के बारे में पहले से पता था और शादी के लिए रिश्ता भी भेजा था लेकिन बात नहीं बनी थी। इस पर उन्होंने बेटे को युवती से मिलने के लिए मना किया था। बावजूद इसके युवती लगातार रोहित को फोन कर मिलने के लिए बुलाती रहती थी। पिता के अनुसार शनिवार रात भी युवती के कहने पर ही रोहित उसके घर पहुंचा था। उसी ने बताया था कि घर पर कोई नहीं है।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-