अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात सिपाही ही हो गए हनीट्रैप का शिकार, पहले वीडियो कॉल कर दिखाया गया अश्लील वीडियो, फिर आइजी बनकर दी गई निलम्बित कर देने की धमकी और ऐंठ लिए गए 83 हजार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात एक सिपाही ही हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं। बीती 27 मार्च को आधी रात अंजान नंबर से वाट्सएप पर वीडियो कॉल आयी तो उन्होंने उठा लिया। इसके बाद कॉल करने वाले ने करीब एक मिनट तक अश्लील वीडियो दिखाया। जब तक सिपाही कुछ समझ पाते तब तक वह हनी ट्रैप के जाल में फंस चुके थे। जैसे ही उन्होंने फोन काटा कि एक अन्य व्यक्ति ने खुद को आइजी बताते हुए उनको फोन कर दिया और निलंबित करने की धमकी देते हुए 83 हजार रुपये ऐंठ लिए।
दिल्ली शर्मसार: नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी पर इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि सिपाही अपने घर पर था। इसी बीच देर रात उसके वाट्सएप पर वीडियो कॉल आयी। काल रिसीव करते ही करीब एक मिनट तक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलता रहा। सिपाही देखता रहा फिर फोन कट गया। कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने सिपाही को फोन किया और कहा कि वह साइबर क्राइम सेल दिल्ली से आइजी बोल रहे हैं। आपका एक अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है। उसे तत्काल डिलीट कराओ, वर्ना यूपी पुलिस के उच्चाधिकारियों को फोन कर आपको निलंबित कराया जाएगा।
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम भेजकर आपको गिरफ्तार कराया जाएगा। इस पर सिपाही डर गया और फिर उसने खुद को आइजी बताने वाले व्यक्ति से क्षमा मांगी। इस पर उस व्यक्ति ने एक नंबर दिया और कहा कि इस पर फोन कर अपना वीडियो डिलीट करा दो। सिपाही ने उस नंबर पर फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले ने वीडियो डिलीट करने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। सिपाही ने उनके द्वारा बताए गए खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। फिलहाल बात यहीं नहीं रूकी, इसके बाद बातों में फंसाकर सिपाही से और रुपये ऐंठ लिए गए। इस तरह से सिपाही से कुल मिलाकर 83 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। इसके बाद फोन कट गया। जब तक सिपाही कुछ समझ पाते, तब तक वह ठगी का शिकार हो चुके थे। इसका अहसास होने के बाद पीड़ित सिपाही ने फिर से उसी नंबर पर फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ था। फिलहाल पीड़ित सिपाही की तहरीर के आधार पर चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अन्य खबरें भी पढ़ें-