यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस से युद्ध रोकने की अपील करते हुए दुनिया पर किया कटाक्ष, कहा हम अकेले ही कर रहे हैं अपने देश की रक्षा, दुनिया के सबसे ताकतवर देश केवल दूर से देख रहे हैं

February 25, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन की हर सम्भव मदद करने और रूस के क्रूर हमले को रोकने के लिए एक और अपील की है। जेलेंस्की ने सुबह ही राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि आज हम अकेले ही अपने राज्य की रक्षा कर रहे हैं और कल की तरह आज भी दुनिया की सबसे शक्तिशाली ताकतें दूर से ही देख रही हैं। क्या रूस पर कल के प्रतिबंधों से कोई असर पड़ा? हम आकाश में सुन रहे हैं और अपनी धरती पर देख रहे हैं कि यह पर्याप्त नहीं था।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक वलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन पर रिपोर्ट किए गए कई मिसाइल हमलों की पुष्टि की है। जेलेंस्की ने कहा कि हमले स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह चार बजे शुरू हुए। उन्होंने कहा कि रूस के हमलों ने सैन्य और नागरिक दोनों स्थलों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस पहले कह चुका है कि वह नागरिकों पर हमले का लक्ष्य नहीं रखेगा, लेकिन हकीकत इससे इतर है। राजधानी कीव में आज सुबह विस्फोट हुए हैं, जिसमें एक रिहायशी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है।

जेलेंस्की एक वीडियो संबोधन में अपने नागरिकों से फिर से बात करते हुए रूस से युद्ध को रोकने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस को जल्द या बाद में हमसे बात करनी होगी कि शत्रुता को कैसे समाप्त किया जाए और इस आक्रमण को कैसे रोका जाए। बीबीसी ने जेलेंस्की के हवाले से बताया कि जितनी जल्दी बातचीत शुरू होगी, रूस का नुकसान उतना ही कम होगा। जब तक हमले बंद नहीं किए जाते। हम तब तक अपने देश की रक्षा करेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें

UKRAINE-RUSSIA CRISIS:लड़खड़ाया भारतीय रुपया

UKRAINE:कड़ाके की ठंड में फंसे इंडियन स्टुडेंट्स, भोजन सामग्री-पैसा खत्म, इंटरनेट सेवा बाधित, घरवालों से नहीं हो पा रही है बात, सुनें ऑडियो

यूक्रेन के राजदूत ने भारत से मांगी मदद और अनुरोध किया कि पुतिन से संपर्क कर हस्तक्षेप करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूक्रेन के सशस्त्र बलों का दावा, खार्किव में जारी है युद्ध, जवाबी कार्रवाई में तकरीबन 50 रूसी सैनिक ढेर