COVID-19: अमेरिका में बढ़ा कोरोना के  MU वेरिएंट का खतरा, 2,000 मामले आए सामने

November 27, 2021 by No Comments

Share News

वाशिंगटन। विश्व भर में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन इसके नए वैरिएंट के बारे में दुनिया भर की मीडिया खबरें प्रकाशित कर रही है और डाक्टरों व वैज्ञानिकों के बयान भी आ रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामले अमेरिका से सामने आए हैं। यहां कोविड के नए म्यू वेरिएंट के करीब 2,000 मामले सामने आने की खबर आ रही है। वैश्विक मीडिया सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने टीके प्रतिरोध के लिए म्यू या बी.1.621 को VOI के रूप में नामित किया।

गौरतलब है कि म्यू से संक्रमण की खबर पहली बार इसी साल जनवरी में कोलंबिया से सामने आई थी। यहां इसे पहचाना गया था। तब से दक्षिण अमेरिका के साथ-साथ यूरोप, दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा और अमेरिका में भी इसके सैकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं। ओपन-एक्सेस डेटाबेस जीसेड (open-access database, GISAID), ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग एवियन इन्फ्लुएंजा डेटा (Global Initiative on Sharing Avian Influenza Data) के अनुसार अब तक अमेरिका में लगभग 2,000 म्यू संक्रमणों की पहचान की गई है।

इस सम्बंध में वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ज्यादातर मामले कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, टेक्सास और न्यूयॉर्क में दर्ज किए गए हैं। उच्चस्तरीय संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी एस. फौसी ने पिछले हफ्ते एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि अमेरिका में अभी खतरा नहीं है। सरकार इस पर बहुत कड़ी नजर रखे हुई है। WHO ने कहा कि 29 अगस्त तक, 39 देशों से 4,500 से अधिक मामले (बी.1.621 के 3,794 अनुक्रम और बी.1.621.1 के 856 अनुक्रम) GISAID के अनुक्रमित मामलों के बीच वैश्विक प्रसार में गिरावट आई है और वर्तमान में यह 0.1 प्रतिशत से नीचे है, लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने ये दावा किया है कि वह नए कोविड-19 वेरिएंट की निगरानी कर रहा है, क्योंकि दुनिया के कुछ हिस्सों में इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
 

जापान टाइम्स के अनुसार, जून और जुलाई में हवाईअड्डे की स्क्रीनिंग के दौरान देश में दो MU वैरिएंट मामलों का पता चला था। द गार्जियन की रिपोर्ट कहती है कि ब्रिटेन में लगभग 32 लोगों में MUवेरिएंट का पता चला है। हालांकि अभी किसी चिकित्सक की ओर से यह बयान सामने नहीं आया है कि लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन इस प्रकार के वेरिएंट से कितनी सुरक्षा दे सकती है। 

 ये खबरें भी पढ़ें-

1-COVID-19: भारत में एक महीने में सबसे पड़ा उछाल, कोरोना के मामले 50 हजार के पार

2-COVID-19 हुआ और मजबूत, 6 देशों में फैला कोरोना का नया वैरियंट सी.1.2, वैक्सीन पड़ रही कमजोर