NOIDA: 21 अगस्त 2022 तक हर हाल में ध्वस्त कर दिया जाएगा नोएडा स्थित Twin Towers को, पढ़ें पूरा आदेश

Share News

नोएडा। नोएडा स्थित ट्विन टावर्स (Twin Towers) को 28 अगस्त तक हर हाल में ध्वस्त करने का निर्देश मंगलवार को नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है। इस सम्बंध में ANI UP/Uttarakhand ने एक शासनादेश वायरल किया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को देखते हुए 21 अगस्त 2022 तक इसे ध्वस्त कर दिया जाए। अगर इस बीच किसी तरह की समस्या या रुकावट आती है तो हर हाल में ध्वस्तीकरण का कार्य 28 अगस्त 2022 तक पूरा कर लिया जाए।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिल्डर कंपनी सुपरटेक (Supertech) से कहा था कि वह एमरॉल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के टि्वन टावर (Supertech Twin Tower) के फ्लैट खरीददारों को उनका पैसा 28 फरवरी तक वापस कर दे साथ ही जिन बॉयर्स का लोन है उनके लोन बिल्डर कंपनी 31 मार्च तक चुका दें। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 31 अगस्त को एमरॉल्ड कोर्ट के 40 फ्लोर के टि्वन टावर को गिराने का आदेश पारित किया था। इसी को अब 21 अगस्त तक हर हाल में तोड़ा जाना है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्विन टावर बिल्डिंग नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि टि्वन टावर में जो भी फ्लैट बॉयर्स हैं उन्हें 2 महीने के भीतर उनके पैसे रिफंड किए जाएं। साथ ही उस रकम का 12 फीसदी ब्याज का भी भुगतान किया जाए।

ALSO READ-

LUCKNOW: अलीगंज स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी, एक प्रोफेसर के मोबाइल पर आया मैसेज, कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाका करने की चेतावनी

HEAT:गर्मी में अगर न हो स्वास्थ्य खराब तो बचे रहें लू से, देखें 10 घरेलू उपाय, जो आपको heat से बचाए, देखें आम का पना बनाने की आयुर्वेदिक विधि

KANPUR:कानपुर हिंसा मामले में शहरकाजी ने दिया बड़ा बयान, बोले बुलडोजर चला तो निकलेंगे कफन बांध के, देखें पुलिस द्वारा जारी 22 उपद्रवियों के नाम, वीडियो

KANPUR VIOLENCE:विवादित पोस्ट करने पर भाजपा के एक युवा नेता को किया गया गिरफ्तार, रह चुके हैं ABVP के नगर मंत्री

RRS कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले को तमिलनाडु पुलिस ने पुदुकोट्टई से किया गिरफ्तार, सौंपा जाएगा उत्तर प्रदेश पुलिस को, एक प्रोफेसर को भेजा था धमकी भरा मैसेज