LUCKNOW UNIVERSITY: विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे कुलपति, मिलेगा अच्छा भोजन-पानी, कटेगी कैंपस की घास
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर का निरीक्षण किया और विधि छात्रों के छात्रावास डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा में छात्रों को संबोधित करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को मेस में मिलने वाले भोजन की समस्या भी सुनी और कहा कि उन्हें अच्छा भोजन मिलेगा। इसी के साथ फील्ड में बढ़ी घास को तुरंत कटवाने के भी निर्देश सम्बंधित कर्मचारियों को दिए।
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि छात्रों ने खराब खाने और अव्यवस्था को लेकर काफी हंगामा किया था और जमकर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की थी। छात्रों ने लंच के समय न्यू कैंपस के मुख्य व बैक गेट पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया था। इस सम्बंध मुख्य कैंपस के चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार व चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय, डीन आदि ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ था। अंत में पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप कर विद्यार्थियों को शांत कराना पड़ा था। इसी के साथ छात्रों ने कैम्पस में बढ़ी घासों के कारण सांप आदि जीव-जंतुओं के निकलने की भी शिकायत की थी। इसी को लेकर रविवार को कुलपति ने छात्रों से सीधे मुलाकात की और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया। कुलपति ने तत्काल उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र किया जाए।
छात्रों ने ये लगाए थे आरोप
समस्याओं को लेकर छात्रों ने आरोप लगाया था कि कुछ महीने से विवि प्रशासन ने मेस संचालक का भुगतान नहीं किया है, जिसकी वजह से खाने की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होती जा रही है। स्थिति ये हो गई है कि विद्यार्थी खुद ही आपस में पैसा एकत्र कर सब्जी, गैस आदि मंगवाते हैं। इतना ही नहीं मेस में बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं है। मेज पर बैठकर ही खाना खाना पड़ता है। छात्रावास में पानी भी गंदा आता है, जिसे पीकर विद्यार्थी बीमार पड़ रहे हैं। परिसर में बारिश के कारण घास बड़ी-बड़ी हो गई हैं। आए दिन सांप निकलते रहते हैं। कैंपस में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और न्यू कैंपस को नजरअंदाज किया जा रहा है। विवि प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
अन्य खबरें-
1-SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद
3-UP: हैक हुई विधानसभा की वेबसाइट, साइबर क्राइम सेल ने शुरू की जांच